Khabarwala24 News Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी की मेल मिलने के बाद Noida पुलिस में अफरा तफरी मची हुई है। एक निजी चैनल के सीएफओ को धमकी वाला एक ईमेल मिला था। सीईओ द्वारा दी गई तहरीर पर नोएडा की सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नोएडा पुलिस ने तत्काल Fir दर्ज कर जांच शुरू की है। Senior Officer के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है जो मामले की जांच कर रही है। धमकी भरी ईमेल भेजने वाले युवक का नाम कार्तिक सिंह बताया जा रहा है इस मामले में थाना सेक्टर 20 में Fir दर्ज की गई है। इस मामले में थाना सेक्टर 20 में आईपीसी की धारा 152A(1) (b), 505(1)(b), 506, 507 व 66D आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ईमेल एक निजी न्यूज चैनल के सीएफओ को भेजा गया है। सीईओ द्वारा दी गई शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी। इसके लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।