Mohammed Siraj Khabarwala24 News New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में चार दिन पूरे हो चुके हैं। मैच में तीसरे दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए। सिराज ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा 5 विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने 34 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी भी की?
Mohammed Siraj सिराज ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ के जोशुआ दा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच और शैनन गेब्रियल को आउट किया। भारत की ओर से टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने। सिराज से पहले 1989 में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव पोर्ट ऑफ स्पेन में 5 विकेट लेने वाले अव्वल गेंदबाज़ बने थे। अब मोहम्मद सिराज ने उस 35 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराया है।
यह Mohammed Siraj सिराज का वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में दूसरा 5 विकेट हॉल लिया है। सिराज का पहला वेस्टइंडीज़ दौरा है। सिराज अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मैचों की 39 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए वे 30.24 की औसत से 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट के चार दिन पूरे हो चुके हैं। मैच में अब तक टीम इंडिया काफी आगे दिख रही है। भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 181 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और मेज़बान वेस्टइंडीज़ को 365 रनों का लक्ष्य दिया। रनों का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम ने चौथा दिन खत्म होने तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। अब आखिरी दिन वेस्टइंडीज़ को 289 रन बनाने हैं।