Moradabad News Khabarwala24News, Moradabad:यूपी के जनपद मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा प्रेमिका से आधी रात मिलने पहुंचे युवक को प्रेमिका के ससुरालियों ने पकड़ लिया। महिला के देवर और अन्य ससुरालियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है।
क्या है मामला
कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर फतेहाबाद निवासी जीशान (32) वर्षीय ट्रक चलाता है। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। बताया गया कि जीशान का गांव की ही शादीशुदा महिला से बीते तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात जीशान कमालपुर अड्डे पर ट्रक खड़ा कर अपने घर जाने की बजाय विवाहित प्रेमिका के मिलने पहुंच गया। महिला के ससुराल वालों को इसकी भनक लग गई और जीशान को महिला के साथ पकड़ लिया। इसके बाद महिला के ससुरालियों ने जीशान को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसकी सूचना 112 पर कॉल करके पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल जीशान को सीएचसी कुन्दरकी पहुंचाया जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जीशान के भाई कर्रार की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भाई ने आरोप लगाया कि महिला ने खुद कॉल करके पैसों के लेनदेन की बात करने के लिए जीशान को बुलाया था। आरोपी इमरान और सुहेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
khabarwala