Sunday, May 4, 2025

GANGAगंगा स्नान के दौरान 20 से अधिक श्रद्धालु डूबे, एक की मौत, अन्य को गोताखोरों ने बचाया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

GANGA Khabarwala24News GARHUMUKHTESHWAR(HAPUR): ज्येष्ठ GANGA गंगा दहशरे पर गंगा में स्नान करने के लिए आए करीब 20 श्रद्धालु अलग अलग घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गए। इस दौरान वहां पर मौजूद गोताखोरें ने 19 लोगों के सकुशल बचा लिया, जबकेि एक श्रद्धालु की की गहरे पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। श्रद्धालुओं की मौत होने से उसके स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

add2
add2

क्या है मामला

मूल रूप से अलीगढ़ के थाना छर्रा के गांव असला नगला में रहने सुरजीत सिंह पिछले कई साल से गाजियाबाद के गांव चिपयाना में रहते था। यहां रहने के दौरान वह थ्री व्हीलर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार की दोपहर को वह अपने साथियों के साथ ब्रजघाट पर गंगा स्नान करने के लिए आया था। गंगा स्नान के दाैरान वह गंगा की अत्याधिक गहरी जलधारा में चला गया। वहां जाने के दौरान वह डूबने लगा। अपने आप को डूबता देख उसने शोर मचा दिया।शोर सुनकर साथियों ने ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल हो गए।

गोताखोरों को दी सूचनी

साथी के गंगा डूबने की जानकारी गोताखोर और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मोटर वोट के माध्यम से युवक काे तलाश किया। करीब एक घंटे के बाद युवक का शव गंगा से बरामद किया। युवक का शव मिलने पर साथियों सहित गंगा नगरी पहुंचे स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इन लोगों को डूबने से बचाया

मंगलवार को ज्येष्ठ गंगा दशहरे पर स्नान करने के लिए आए श्रद्धालु पुलिस की गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए भी नजर आए। जिससे कारण श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाएं भी बढ़ गई। पुलिस और गोताखोरों ने सुबह छह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाले रामचंद्र, वीरपाल सिंह, गुरुग्राम में रहने वाले प्रदीप,अनुज, मुरादाबाद के रहने वाले राजीव, अमरोहा के रहने वाले विनय कुमार, दिल्ली के नागलोई में रहने वाले विक्की, गाजियाबाद के लाल कुंअा पर रहने वाले रवि, दिल्ली नंदनगरी की रहने शालिनी, गाजियाबाद के विजय नगर में रहने वाली मोनिका,बुलंदशहर के मोहल्ला साठा में रहने वाले रुपेश, नीलम, बुलंदशहर के जहगीराबाद की रहने वाली रुपवती, नोएडा के खोड़ा में रहने वाले बाेबी, संजीव, नोएडा के दादरी में रहने विवेक, दीपक, रवि अदि को गंगा में स्नान के दौरान डूबने से गोताखोर राजमल केवट, दीपचंद, जग्गवा सहित अन्य ने सकुशल बचा लिया।

GANGAगंगा स्नान के दौरान 20 से अधिक श्रद्धालु डूबे, एक की मौत, अन्य को गोताखोरों ने बचाया GANGAगंगा स्नान के दौरान 20 से अधिक श्रद्धालु डूबे, एक की मौत, अन्य को गोताखोरों ने बचाया GANGAगंगा स्नान के दौरान 20 से अधिक श्रद्धालु डूबे, एक की मौत, अन्य को गोताखोरों ने बचाया

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी
error: Content is protected !!