Thursday, October 31, 2024

Moringa Health Benefits आयुर्वेद में इन हरी पत्तियों को माना जाता है सेहत के लिए अमृत, खाते ही शरीर बनेगा फौलाद

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Moringa Health Benefits विटामिन ए, बी, सी, फोलेट, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और जिंक आदि जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर आयुर्वेद में मोरिंगा के पौधे को एक चमत्कारी औषधि माना जाता है। इस पत्तियों से लेकर तने और फली तक, सभी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। मोरिंगा का उपयोग आयुर्वेद में सदियों से किया जाता रहा है।

Moringa Health Benefits यह पोषण का पावर हाउस है। इसका सेवन करने से शरीर को भरपूर पोषण मिलता है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर दीक्षा भावसार ने सोशल मीडिया पर मोरिंगा के चमत्कारी फायदे और इसे डाइट में शामिल करने का आसान तरीका बताया है। हम आपको इसके फायदे के बारे में विस्तार से बता रहे हैं…

300 बीमारियों को ठीक कर सकता है (Moringa Health Benefits)

डॉक्टर दीक्षा भावसार के अनुसार मोरिंगा या सहजन का पौधा 300 बीमारियों को ठीक कर सकता है इसलिए लोग इसे ‘चमत्कारी पेड़’ कहते हैं। बालों का झड़ना, मुंहासे, एनीमिया, पोषण की कमी, कमजोर इम्यूनिटी, गठिया, खांसी, अस्थमा आदि जैसे समस्याओं के उपचार से लेकर इनसे बचाव में मोरिंगा बहुत कारगर है।

औषधीय गुणों से भी भरपूर होती है यह (Moringa Health Benefits)

पोषण के साथ-साथ मोरिंगा औषधीय गुणों से भी भरपूर होती है। इस जड़ी-बूटी में एंटीबायोटिक, एनाल्जेसिक, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीकैंसर, एंटीडायबिटिक, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटी एजिंग के गुण पाए जाते हैं। यह सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकती है जैसे,

हीमोग्लोबिन स्तर बेहतर बनाने में मदद (Moringa Health Benefits)

यह शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बेहतर बनाने में मदद करता है। ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है। लिवर और किडनी को डिटॉक्सीफाई करने में कारगर है। रक्त को शुद्ध करती है और त्वचा के रोगों को दूर करती है। इसे खाने से मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

स्तनों में दूध के उत्पादन में सुधार करती (Moringa Health Benefits)

यह डायबिटीज रोगियों में ब्लड शुगर को कंट्रोल रखती है। तनाव, चिंता और मूड स्विंग जैसी स्थितियो को कम करने में मदद करती है। थायराइड फंक्शन में सुधार करती है। स्तनपान कराने वाली माताओं में स्तनों में दूध के उत्पादन में सुधार करती है।

पत्तियों और फली का सेवन कर सकते (Moringa Health Benefits)

भले ही मोरिंगा का पूरा पौधा पोषण और औषधीय गुणों से भरपूर होता है, लेकिन आप इसके पौधे का सेवन नहीं कर सकते हैं। सिर्फ इसकी पत्तियों और फली का सेवन किया जा सकता है। आप अपने खाना पकाने में ताजा मोरिंगा की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं, सूप और करी के लिए इसकी फली का उपयोग कर सकते हैं

1 चम्मच मोरिंगा पाउडर भी ले सकते (Moringa Health Benefits)

इसकी सूखी पत्तियों का पाउडर भी उपयोग कर सकते हैं। सहजन की फली को उबालकर उसका सूप पीने से गठिया के कारण होने वाले दर्द से राहत मिलती है। इसके अलावा, बेहतर स्वास्थ्य के लिए आप नियमित 1 चम्मच मोरिंगा पाउडर भी ले सकते हैं या इसे रोटी, चिल्ला (पैनकेक), स्मूदी, एनर्जी ड्रिंक, दाल आदि में मिला सकते हैं।

सेहत के लिहाज से मोरिंगा लाभकारी है (Moringa Health Benefits)

यह सही है कि सेहत के लिहाज से मोरिंगा लाभकारी है। लेकिन इसकी प्रकृति गर्म होती है, इसलिए गर्मी में समस्याओं जैसे एसिडिटी, ब्लीडिंग, बवासीर, पीरियड्स में हैवी ब्लड फ्लो, मुंहासे आदि में इसका सेवन देसी घी या धनिया के पानी के साथ करना चाहिए। साथ ही, इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!