Khabarwala 24 News New Delhi: Morne Morkel IND vs BAN टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है। यह मुकाबला चेन्नई में 19 सितंबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने मोर्ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाया है। वे गौतम गंभीर के साथ काम करेंगे। गंभीर हेड कोच हैं। टीम इंडिया मैदान पर खूब पसीना बहा रही है। इस बीच मोर्कल ने नई जिम्मेदारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है? उन्होंने बताया कि टीम इंडिया की कोचिंग टीम में शामिल होना, उनके लिए इमोशनल मोमेंट था।
भावुक करने वाला लम्हा रहा (Morne Morkel IND vs BAN)
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मोर्केल एक साथ काम कर चुके हैं। वे लखनऊ सुपर जायंट्स की कोचिंग टीम में थे। मोर्केल ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर कहा, ”जब कॉल खत्म हुई तो मैं कमरे में करीब 5 मिनट तक बैठा रहा। मैंने सबसे पहले अपने पिता को फोन किया। मैं अपनी पत्नी के पास भी नहीं गया। उन्होंने मुझसे बात की। वे आमतौर पर कहते हैं कि सबसे पहले अपनी वाइफ से बात करो या उनसे मिलो। वे जानते हैं कि मेरे लिए यह पल कितना अहम था। यह भावुक करने वाला लम्हा रहा।”
पाकिस्तान के भी रह चुके हैं बोलिंग कोच (Morne Morkel IND vs BAN)
मोर्केल के आने से टीम इंडिया के गेंदबाजों को काफी फायदा होगा। मोर्केल चेन्नई में ट्रेनिंग के पहले रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ दिखे। मोर्कल दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज रहे है। वे टीम इंडिया से पहले पाकिस्तान के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई में आयोजित होगा। वहीं दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।