Tuesday, December 3, 2024

Most Educated Bollywood Stars देश में चल रहा दाखिले लेने का सीजन, खूब पढ़े-लिखे हैं ये कलाकार, डॉक्टर और इंजीनियर से हटकर दूसरे कोर्स में लिया था दाखिला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Most educated bollywood stars इन दिनों देश में दाखिले लेने का सीजन चल रहा है। लाखों बच्चे नई कक्षाओं, स्कूल और कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने अच्छी खासी पढ़ाई की है। रणदीप हुड्डा, आयुष्मान खुराना, जॉन अब्राहम और विद्या बालन उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने लीक से हटकर अलग तरह की पढ़ाई की है। आइए जानते हैं, इनके बारे में।

रणदीप हुड्डा (Most educated bollywood stars)

रणदीप हुड्डा का नाम बॉलीवुड के उन कलाकारों की सूची में शामिल हैं, जो कमाल का अभिनय करते हैं। रणदीप पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी कम नहीं हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया स्थित मेलबर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसॉर्स मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री की है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की थी।

विद्या बालन (Most educated bollywood stars)

विद्या बालन ने इंजीनियर और डॉक्टर बनने की रेस में शामिल होने के बजाय एक अलग कोर्स में दाखिला लिया था। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की। इससे पहले उन्होंने सेंट जेवियरर्स कॉलेज से समाजशास्त्र में ही स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। बता दें कि विद्या बालन हाल ही में, फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आई थीं।

आयुष्मान खुराना (Most educated bollywood stars)

आयुष्मान खुराना कम्यूनिकेशन के छात्र रहे हैं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स डिग्री ली है। यह पढ़ाई उनके खूब काम आई। दिल्ली स्थित रेडियो चैनल बिग एफएम में उन्होंने अपनी पहली नौकरी शुरू की थी। आयुष्मान ‘मान ना मान, मैं तेरा आयुष्मान’ शो को होस्ट करते थे।

जॉन अब्राहम (Most educated bollywood stars)

अपनी फिटनेस और मारधाड़ वाली फिल्मों से पहचान बनाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम के पास एमबीए की डिग्री है। उन्होंने मुंबई के नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पढ़ाई की थी। इससे पहले वो मुंबई विश्वविद्यालय के जय हिंद कॉलेज में पढ़ते थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles