Thursday, November 21, 2024

Most Wanted Criminal हिमांशु उर्फ भाऊ, कारोबारी सुंदर मालिक की हत्या में पुलिस को तलाश, उम्र छोटी लेकिन कारनामे हैं बड़े

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Most Wanted Criminal 10 मार्च, दिन रविवार, समय सुबह 8.30 बजे और जगह हरियाणा का मुरथल। यहां एनएच 44 पर मौजूद मश्हूर गुलशन ढाबा, जहां शराब कारोबारी सुंदर मालिक अपनी काले रंग की एसयूवी गाड़ी से पहुंचता है। उसके गाड़ी रोकते ही पहले से वहां मौजूद बदमाश उसकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर देते हैं। सुंदर मलिक और उसके अंगरक्षकों को संभलने का जरा भी मौका नहीं मिलता। इस दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ 35 राउंड फायरिंग करके सुंदर मलिक को मौके पर ही ढेर कर डाला।

अपराध के लिए चर्चा का केंद्र बना (Most Wanted Criminal)

सुंदर मलिक की हत्या के साथ ही अपने स्वादिष्ठ पराठों के लिए मश्हूर मुरथल अपराध के लिए पूरे हरियाणा-दिल्ली में चर्चा का केंद्र बन गया। अपने एक संदेश में हिमांशु भाऊ ने कहा कि सुंदर मलिक अपने आप को बहुत बड़ा बदमाश समझता था इसलिए उसने उसे मार गिराया। चूंकि हिमांशु नाबालिग था इसीलिए उसे जेल न भेजते हुए रोहतक जिले के बाल सुधार गृह भेजा गया। बाल सुधार गृह से भागने के लिए हिमांशु ने एक साजिश रची और मौका पाते ही वह एक दिन बाल सुधार गृह से फरार हो गया और चल पड़ा अपराध जगत के खूंखार रास्ते पर।

कौन था सुंदर मलिक? (Most Wanted Criminal)

मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों की गोलीबारी में ढेर हुआ सुंदर मलिक  शराब के कारोबार में उतरने से पहले सुंदर मलिक हरियाणा के गैंगस्टर नीतू दबोधिया गैंग का शार्प शूटर हुआ करता था। सुंदर मलिक की हत्या का पूरा वीडियाे गुलशन ढाबे पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया। वीडियाे में साफ देखा गया कि किस तरह से बदमाशों ने सुंदर मलिक की हत्या की थी। हत्या होने के साथ ही हर कोई ये सवाल पूछ रहा था कि सुंदर मालिक की हत्या क्यों और किसने की है। इस हाई प्रोफाइल मर्डर की पुलिस तफ्तीश कर रही थी कि हरियाणा के उभरते गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गिरोह ने सुंदर की हत्या की जिम्मेदारी ले ली।

कौन है हिमांशु भाऊ (Most Wanted Criminal)

साल 2020, हरियाणा के रोहतक जिले का रिटोली गांव, इसी गांव का रहने वाला 17 साल का लड़का हिमांशु जिसे परिजनों ने नेक इंसान बनाने के लिए गांव के ही एक स्कूल में भर्ती कराया था लेकिन हिमांशु उर्फ भाऊ ने स्कूल के एक मामूली झगड़े में गांव के ही एक लड़के पर गोली चला दी। हालांकि फायरिंग की उस घटना में लड़का तो बच निकला लेकिन इस घटना ने हिमांशु उर्फ भाऊ की दुनिया जरूर बदल दी। लड़के पर चलाई गोली की घटना में पुलिस ने हिमांशु उर्फ भाऊ को धारा 307 के केस में गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे गैंगस्टर बना हिमांशु (Most Wanted Criminal)

हिमांशु को रिटोली गांव में हुई गोलीबारी की घटना के बाद जब बाल सुधार गृह में भेजा गया था तो वो सुधरने के बजाए और बिगड़ गया फिर वहां से भागने के बाद उसकी मुलाकात हरियाणा के बड़े गैंगस्टर नीरज बवाना, नवीन बाली गैंग के सदस्यों से हुई और मौका पाकर हिमांशु ने पुर्तगाल की फ्लाइट पकड़ ली। हरियाणा पुलिस उसे यहां-वहां ढूंढ रही थी और हिमांशु पुर्तगाल में बैठकर हरियाणा और दिल्ली में बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। हिमांशु उर्फ भाऊ मात्र 21 साल की उम्र में ही बड़े-बड़े गैंगस्टर्स को खुला चैलेंज देने लगा।

आपराधिक रिकार्ड (Most Wanted Criminal)

हिमांशु भाऊ हरियाणा और दिल्ली पुलिस की लिस्ट का मोस्ट वांटेड अपराधी बन गया। हिमांशु और उसके गिरोह पर हत्या, धोखाधड़ी, लूट, फिरौती के 18 ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हिमांशु भाऊ पर 10 केस रोहतक जिले में दर्ज हैं। 7 केस झज्जर जिले में दर्ज हैं तो एक केस उत्तरी दिल्ली में दर्ज है। हिमांशु पर हरियाणा पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख का ईनाम घोषित कर रखा है, जबकि दिल्ली पुलिस की तरफ से उसपर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया है। हरियाणा पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया है।

भाऊ की बहन पर नजर (Most Wanted Criminal)

दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने हिमांशु पर मानसिक दवाब बनाने के लिए उसकी बहन और परिजनों को अपने निशाने पर ले रखा है। भाऊ की पुर्तगाल में लोकेशन को तलाशने के साथ-साथ पुलिस उसके सिंडिकेट के सक्रिय सदस्यों के बारे में भी पता कर रही है। हिमांशु के परिजनों के ठिकानों पर दबिश डालने की कमान खुद (आईजी) ने अपने हाथों में ले रखी है। हिमांशु को काबू करने और उसे पुर्तगाल से भारत लाने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। आज हालात ये हैं कि वो लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से भी टकराने से नहीं डर रहा है और लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को सीधे चैलेंज कर रहा है।

हिमांशु भाऊ के समर्थक (Most Wanted Criminal)

हिमांशु भाऊ को पंजाब के गैंगस्टर बंबीहा के साथ-साथ हरियाणा के गैंगस्टर नीरज बवाना, नवीन बाली और उनके गिरोह का भी समर्थन मिला हुआ है। हिमांशु की दुश्मनी लॉरेंस बिश्नोई और उसके सिंडिकेट से है, जबकि हिमांशु की गिरोह के दो खास सदस्य साहिल कादियान और योगेश कादियान विदेश में बैठकर अपने गुर्गों की मदद से हरियाणा और दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल तो पुलिस उसकी परछाई से भी काफी दूरी पर है। पुलिस कब तक हिमांशु को गिरफ्तार कर लेगी इसका जवाब फिलहाल खुद पुलिस अफसरों के पास भी नहीं है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!