Khabarwala 24 News New Delhi : Motorola Edge 50 Pro अगर किसी भी फोन में आपको किफायती दाम में अच्छी बैटरी, बढ़िया कैमरा, शानदार डिजाइन, गजब की परफॉरमेंस और चमकदार डिस्प्ले मिल रही है तो आपको इस फोन को खरीद लेना चाहिए। मोटोरोला की ओर से बाजार में एक मिड-रेंज के तौर पर अप्रैल महीने में Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, असल में Motorola Edge 50 Pro पर इस समय Amazon India पर 24,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, ग्राहकों को बैंक ऑफर का लाभ भी मिल रहा है। अगर ग्राहकों के पास HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड है तो 750 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट भी आपको दिया जा सकता है। आइए टॉप फीचर्स पर नजर डालते हैं जो इसे आपके लिए बेस्ट चॉइस बना रहे हैं…
मोटोरोला Edge 50 Pro Display
Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो True Color Pantone Validated प्रमाणन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको HDR10+ कंटेन्ट देखने का भी सपोर्ट मिलता है, इतना ही नहीं, फोन की डिस्प्ले पर 144Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इस डिस्प्ले पर 2000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है।
मोटोरोला Edge 50 Pro Performance
जहां हमने देखा कि Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक दमदार डिस्प्ले मिलती है, वहीं इस फोन की परफॉरमेंस के भी क्या कहने। Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको Wi-Fi 6E का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम के साथ 256Gb तक स्टॉरिज भी मिलती है। आपको इस फोन में रैम बूस्ट फीचर भी मिलता है।
मोटोरोला Edge 50 Pro Camera
कैमरा को देखा जाए तो इस फोन में एक 50MP का में कैमरा मिलता है। इसमें OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में एक ट्रिपल कैमरा में एक अन्य 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। यह भी OIS के साथ आता है। इस फोन में एक 50MP का ही एक फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। जिससे आप बेहतरीन सेल्फ़ी आदि ले सकते हैं।
मोटोरोला Edge 50 Pro Battery
Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 4500mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी कंपनी के 125W की TurboPower Charging को सपोर्ट करती है, इतना ही नहीं फोन में 50W की Wireless Charging और 10W की Wireless Power Sharing सपोर्ट भी मिलती है।