Khabarwala 24 News Garhmukteshwar: MP Danish Ali गढ़मुक्तेश्वर-अमरोहा क्षेत्र के सांसद कुंवर दानिश अली ने जनपद हापुड़ के गढ़मुखेश्वर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3.92करोड़ से बनी शाहपुर चौधरी से वाया दौताई अठसैनी हसुपुर मार्ग का लोकार्पण किया गया।
हजारों लोगों के आवागमन की दिक्कत हुई दूर (MP Danish Ali)
संसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि यह मार्ग ग्राम शाहपुर चौधरी से शुरू होकर दौताई, अठसैनी होते हुए ग्राम हसूपुर तक 5.725 किलोमीटर लंबा और 3.750 मीटर चौड़ाई में उच्चीकृत किया गया है। इस मार्ग पर पड़ने वाली आबादी भाग में इंटरलॉकिंग टाईल्स लगवाई गई है। यातायात के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा आदि की जानकारी के दृष्टिगत मार्ग पर जनसूचना बोर्ड, आबादी बोर्ड, चेतावनी बोर्ड इत्यादि लगाए गए है।

इस मार्ग के उच्चीकरण होने के उपरान्त मार्ग पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पड़ने वाले ग्राम शाहपुर चौधरी, दौताई, अठसैनी, हसूपुर आदि ग्रामों की जनगणना के अनुसार लगभग 36000 आबादी को इसका लाभ मिल रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने की।
ग्रामीणों की सुनी समस्या (MP Danish Ali)
सांसद दानिश अली ने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 से होते हुए ग्राम बदरखा को जाने वाली सडक का निरीक्षण किया इसके अलावा ग्राम अठसैनी, बदरखा, बिहूनी , हिम्मतपुर, राजपुर, कुचेसर चौपला तथा उपैड़ा आदि ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान सांसद कुंवर दानिश अली क्षेत्र में कई जगह चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी तथा उनके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।