Khabarwala24NewsHapur: अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सांसद कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) संसदीय रक्षा मामलों की स्थाई समिति के सदस्य के रूप में आज कल दौरे पर है। उन्होंने आज चांदीपुर, ओडिशा की यात्रा की।
व्हीलर्स/एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पहुंचे सांसद
इस दौरान सांसद दानिश अली ने DRDO इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) की दो प्रमुख इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ मिसाइल परीक्षण रेंज और प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टेब्लिशमेंट (PXE) के बारे में जानकारीपूर्ण चर्चा की। इसके बाद सांसद दानिश अली भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से व्हीलर्स/एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप भी गए।
Kunwar Danish Ali ने आयुध कारखाने बदमल का भी किया दौरा
सांसद दानिश अली ने बताया कि उड़ीसा में उन्होंने एक आयुध कारखाने बदमल का दौरा किया। इस कारखाने की आधारशिला देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने उनकी दुर्भाग्यपूर्ण हत्या से ठीक एक दिन पहले 30 अक्टूबर, 1984 को रखी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरे में आयुध निर्माणी का दौरा भी किया, और आयुध निर्माणी के प्रतिनिधियों के साथ “प्रमुख अनुसंधान पहलों सहित सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों के माध्यम से स्वदेशी रक्षा उत्पादन का आकलन” के बारे में चर्चा की।