Friday, March 14, 2025

Mp Mysterious Village एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चों की मौत! 500 सालों से अभिशाप झेल रहा यह ग्रामीण

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Mp Mysterious Village Khabarwala24 News Madhya pradesh : क्या आप यह जानते हैं कि हमारे देश भारत में एक ऐसा गांव है, जहां बच्चा पैदा करने से पहले लोग खौफ में चले जाते हैं। इस गांव के लोगों का कहना है कि गांव में 500 सालों से कोई भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है। अगर गांव में प्रसव (डिलीवरी) होती भी है तो फिर या तो बच्चे की मौत हो जाती है या फिर मां की। गांव वाले यह भी बताते हैं कि अगर कोई बच्चा जिंदा रह जाता है तो वह दिव्यांग हो जाता है। इस तरह की खबरें वाकई हैरान कर देती हैं।

कहां पर है ऐसा गांव?

आपको बता दें कि जिस गांव की हम बात कर रहे हैं वो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 80 किमी दूर जिला राजगढ़ में पार्वती नदी के किनारे है। इस गांव का नाम श्यामजी सांका है।

गांव में नहीं तो कहां होती है डिलीवरी ?

आपको बता दें कि गांव वालो का मानना है कि अगर किसी बच्चे की गांव में डिलीवरी होती है तो वह दिव्यांग पैदा होता है। इसके अलावा, गांव वाले यह भी कहते हैं कि गांव में बच्चा पैदा करने से मां या बच्चे की मौत हो जाती है। इस वजह से जब कोई महिला गर्भवती होती है तो उसे डिलीवरी के लिए गांव के बाहर भेज दिया जाता है। किसी भी महिला की डिलीवरी गांव में नहीं होती है। गांव वाले किसी भी वैज्ञानिक तथ्य को समझने से इंकार करते हैं। उनका कहना है कि जो चला आ रहा है सही है। हम वैसे ही करते रहेंगे। उनके मन में डर है कि अगर कुछ बुरा हो गया हो तो क्या होगा ?

पुराने जमाने में कैसे होती थी डिलीवरी?

गांव वालों के अनुसार, पुराने ज़माने में जब अस्पताल नहीं थे और आने-जाने के साधन नहीं थे तो औरतों को डिलीवरी के लिए पास के गांव ले जाया जाता था, लेकिन किसी की भी डिलीवरी गांव में नहीं होती थी। डिलीवरी के कुछ दिन बीत जाने के बाद महिलाओं को गांव वापस ले आया जाता था। कई सालों से गांव के लोग इस तरह से डिलीवरी कराते आ रहे हैं। कई डिलीवरी तो गांव के बाहर खेत में की जाती थी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles