Khabarwala 24 News Hapur: MP Rajender Aggarwal मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत हापुड़ मे स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की ।
क्या है मामला (MP Rajender Aggarwal)
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत हापुड़ शहर में स्वर्ग आश्रम रोड से दोयमी-धनौरा-खड़खड़ी इत्यादि होते हुए 20-25 गांवों को जोड़ने वाला एक मुख्य मार्ग है। इस मार्ग को दो रेलमार्ग क्रॉस करते हैं । दोयमी के निकट दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग तथा दोयमी से हापुड़ शहर की ओर इस रेलमार्ग के निकट ही हापुड़-खुर्जा रेलमार्ग है। दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग पर वर्ष 2008-09 मे फ्लाइओवर का निर्माण हो गया था परंतु हापुड़-खुर्जा रेलखंड पर मानव चालित रेल फाटक विधमान है।
समस्या से कराया अवगत (MP Rajender Aggarwal)
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इन रेल मार्गों के बीच कि दूरी इतनी कम है कि उपरोक्त फ्लाइओवर को बनाते समय उसे इन दोनों रेलमार्गों के ऊपर से बनाना चाहिए था । परंतु वैसा नहीं हुआ तथा उसके परिणामस्वरूप इन 20-25 गांवों से आने-जाने वाले नागरिक इस रेलवे फाटक के बंद होने पर लगने वाले लंबे जाम मे फंस जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों तथा मरीजों को इस कारण विशेष रूप से अत्यधिक कठिनाई होती है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि हापुड़-खुर्जा रेलखंड पर पड़ने वाले इस रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाए जाने कि कृपा करें।