Khabarwala 24 News Hapur: MP Rajendra Aggarwal पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने की घोषणा होने को बाद आज बृहस्पतिवार को मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाइ ग्राम नूरपुर की मढैय्या स्थित उनकी जन्मस्थली पर पहुंचे। जहां पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
चौधरी साहब ने हमेशा किसानों की समस्या को उठाया (MP Rajendra Aggarwal)
MP Rajendra Aggarwal सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि नूरपुर को गौरव प्राप्त है चौधरी साहब के जन्मस्थान होने का। चौधरी साहब का पूरा जीवन किसानों की समस्या को उठाने और उनका हल करने के उनके साथ खड़े होने में बीता है। वास्तव में नेहरू जी के सामने सहकारी खेता का विरोध करने के लिए खड़ा होना। उस जमाने में जब नेहरू जी की तूती बोलती थी। कोई नेहरू जी के खिलाफ बोलने की सोच भी नहीं सकता था। उन्होंने उन विषयों को उठाया और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा। जहां जमीदारी उन्मूलन में उनकी बहुत भारी भूमिका थी। जिसके कारण से खेत जोतने वालों को उनका अधिकारी मिला। उन्होंने बहुत सारे एेसे कानून बनाए। मृदा परीक्षण की शुरूआत की। नहर की पटरियों को आवागमन के लिए खुलवाना यह चौधरी साहब की पहल थी।
किसानों के हितों को हमेशा ऊपर रखा (MP Rajendra Aggarwal)
MP Rajendra Aggarwal सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि चौधरी साहब कोई भी विषय हो गन्ने को लेकर, गांवों को लेकर जो उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया, पुस्तकें लिखी। सांसद के अंदर विषय रखा। मुख्यमंत्री के रूप में, प्रधानमंत्री के अल्पकालीन अवधि उसमें भी उन्होंने किसानों को हितों को हमेशा ऊपर रखा। सभी ने उन्हें प्यार से कहा कि वह किसानों के मसीहा है। उनकी सादगी, ईमानदारी के कारण उनका विशेष स्थान पूरे देश के अंदर था। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। इससे हम सभी खुश है। इसी कारण से हम यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यहां आए हैं। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने भी वर्ष 2018 में संसद में इस विषय को उठाया था। उन्हें इस बात का संतोष है कि जो मांग उन्होंने उठाई थी और भी लोगों ने भी यह मांग की थी। भाजपा सरकार ने इस मांग को पूरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह आभार व्यक्त करते हैं।
यह रहे मौजूद (MP Rajendra Aggarwal)
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, सदर विधायक विजयपाल आरती, गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, पुनीत गोयल, मोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिरोही, दीपक भाटी, सुनील वर्मा, प्रवीण सिंघल, राजीव शर्मा, राजीव अग्रवाल, पवन गर्ग, सुभाष प्रधान और अन्य ग्राम प्रधान के साथ साथ व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।