Khabarwala 24 News New Delhi: MP’s Audio Viral सांसद और एक शराबी के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शराबी ने ठेका बंद होने पर सीधे सांसद को फोन कर दिया। सांसद ने भी जवाब दिया कि हम दिल्ली हैं, यहां से भिजवाते हैं। सांसद और शराबी के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया है।
भट्टी दस बजे से पहले हो गई बंद (MP’s Audio Viral)
MP’s Audio Viral ऑडियो में एक शख्स और कथित तौर पर बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार के बीच बातचीत सुनाई दे रही है। फोन करने वाला शख्स सांसद से कह रहा है, सर जी नमस्कार, मैं अशरफी लाल गंगवार बोल रहा हूं। सांसद बोले – ठीक है, प्रणाम। शख्स ने कहा कि सर जी भट्टी 10 बजे से पहले बंद हो गई। सांसद बोले, क्या बंद हो गई ? युवक ने जवाब दिया कि शराब की भट्टी।
सांसद जी बोल रहे हैं…मैं अशर्फी लाल गंगवार, रात में शराब की भट्टी बंद हो गई, आप खुलवा दें…ऑडियो में सुनें बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार “गुरुजी” ने आधी रात को शराब के लिए बेचैन व्यक्ति को कैसे दी नसीहत ?@SachinGuptaUP @BJP4UP @himanshupatelrs pic.twitter.com/YoY3kS6Bc4
— Anurodh Kumar (@anurodhbhardwaj) June 26, 2024
कुछ समझ नहीं पाए सांसद (MP’s Audio Viral)
MP’s Audio Viral शख्स की बातें सुनने के बाद सांसद कुछ समझ नहीं पाए। इस पर शख्स बोला कि शराब पीनी थी। सांसद छत्रपाल सिंह ने जवाब दिया कि अच्छा तो मैं दिल्ली से शराब भिजवाता हूं। शख्स ने जवाब दिया कि दिल्ली से रहने दो, बस भट्टी रात 10 बजे से पहले बंद न हो। इतना ही नहीं, शख्स ने यह भी कहा
MP’s Audio Viral कि सांसद जी मेरा नम्बर सेव कर लो। सांसद भी चौंक गए और पूछे कि क्यों? शराब भिजवाने को। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि मैंने शराब ही नहीं काफी लोगों के घर भी छुड़वा दिए हैं। सांसद ने आगे कहा कि मुझे तुम पहचान नहीं रहे हो, पहले जान लो कि मैं कौन हूं, फिर मुझसे बात करना, समझ में आया।
वायरल हो रहा आॅडियो (MP’s Audio Viral)
MP’s Audio Viral सोशल मीडिया पर सांसद का कथित तौर पर यह ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो को लेकर सांसद छत्रपाल गंगवार ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा है कि मेरे पास कॉल आई थी और मैने उसे नसीहत दे दी है। ऑडियो की बातचीत किसने वायरल की , मुझे इसकी जानकारी नहीं है।