Friday, February 7, 2025

Mukesh Talking Kapil Show जिसने राम की कदर नहीं की वो भीष्म पितामह की इज्जत क्या करेगा, कपिल शर्मा के शो पर मुकेश खन्ना ने दी ये प्रतिक्रिया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Mukesh Talking Kapil Show महाभारत और शक्तिमान टीवी सीरियल से मुकेश खन्ना ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। एक्टिंग के साथ ही मुकेश खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।

मुकेश हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। ऐसे में बीते दिनों उन्होंने कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिया। साथ ही मुकेश खन्ना ने ये भी बताया की कि वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा क्यों नहीं बने। पहली बात तो शो के निर्माताओं ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया, लेकिन अगर वे ऐसा करते भी तो वह इसे स्वीकार नहीं करते और साफ मना कर देते।

शो का हिस्सा न बनने का कारण बताया (Mukesh Talking Kapil Show)

मुकेश खन्ना ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मुकेश ने इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की। साथ ही कपिल शर्मा के शो का हिस्सा न बनने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा, ‘ उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया। एक बार गूफी पेंटल ने मुझे फोन किया और बताया कि कपिल ने रामायण के एक्टर्स को शो पर बुलाया है। बाद में फिर ऐसा ही हुआ। कपिल ने महाभारत के कलाकारों को बुलाया लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बुलाया।’

डबल मीनिंग वाले होते हैं डायलॉग्स (Mukesh Talking Kapil Show)

मुकेश खन्ना ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मैं इस शो में नहीं जाऊंगा। उनके इस शो में मुझे मुझे अश्लीलता दिखती है। उनके डायलॉग्स भी ज्यादातर डबल मीनिंग वाले होते हैं। मुझे शो में शालीनता नहीं दिखती है। जिसने राम की कदर नहीं की वो भीष्म पितामह की क्या इज्जत करेगा। इसी वजह से मैंने गूफी से कहा था कि मैं उस शो का हिस्सा नहीं बनूंगा।’

अरुण गोविल का उड़ाया था मजाक (Mukesh Talking Kapil Show)

मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मैंने एक प्रोमो देखा था, जिसमें अरुण गोविल और टीम के बाकी लोग भी बैठे नजर आ रहे थे। ऐसे में कपिल शर्मा, अरुण गोविल से सवाल पूछते हैं सर आप बीच पर नहा रहे हो कि तभी वहां पर लोगों की भीड़ एकदम एक चिल्लाने लगे और कहे कि ये देखो, राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं। इस पर अरुण ने कुछ नहीं कहा बस स्माइल करके चुपचाप बैठे रहे। लेकिन अगर मैं होता तो बर्दाश्त नहीं करता। उसी वक्त तय कर लिया था कि मैं इस शो पर नहीं जाऊंगा।’

मुकेश ने कपिल का सुनाया किस्सा (Mukesh Talking Kapil Show)

इसी इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया, ‘कपिल और मेरी मुलाकात एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी। जहां पर उसने मुझे इग्नोर किया था। वो दस मिनट तक मेरे बगल में बैठे रहे, लेकिन उन्होंने हैलो तक नहीं कहा। मैं ये नहीं चाहता कि मुझे हैलो कहें, लेकिन मैं कहता हूं कि आपके पास कोई शिष्टाचार नहीं है। मैं जब भी अमिताभ बच्चन से मिलता हूं, भले ही उनके साथ काम न किया हो, लेकिन जब भी मिलता हूं उनसे हमेशा ही हाल-चाल पूछता हूं। कपिल अच्छे कॉमेडियन हैं, लेकिन उनमें अहंकार बहुत है।’

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles