Khabarwala 24 News Lucknow: Mukhtar Ansari Death डॉन मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उसका शव गाजीपुर में कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही कब्रिस्तान में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर लंबे समय से फरार माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेगी या नहीं। मुख्तार की पत्नी अफ्शां अंसारी पर 13 मुकदमे हैं उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
न्यायालय में नहीं हुई पेश (Mukhtar Ansari Death)
बता दें कि जमीन की खरीद फरोख्त, फर्जी तरीके से भूमि पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेने के अलावा सरकारी भूमि को रसूख के बल पर अपने नाम कराने जैसे कई मामलों को लेकर आफशां अंसारी पर गाजीपुर और मऊ ही नहीं लखनऊ में भी मुकदमे दर्ज हैं। संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमों की सुनवाई जब न्यायालय में शुरू हुई तो आफशां अंसारी पेश नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय ने नोटिस जारी किया। यहीं नहीं मऊ पुलिस ने भगौड़ा तक घोषित कर दिया है।
माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत (Mukhtar Ansari Death)
आपको बता दें कि करीब ढाई साल से बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी। रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। तब तक मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा मुख्तार अंसारी का परिवार (Mukhtar Ansari Death)
कासगंज जेल में बंद बाहुबली विधायक अब्बास की पत्नी निकहत ने ससुर मुख्तार की मौत से एक दिन पहले अपने पति से मुलाकात की थी। करीब तीस मिनट तक दोनों की बात हुई। उधर जब मुख्तार की मौत की खबर मिली तो उनका पूरा परिवार अब्बास की पैरोल के लिए इलाहबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है।