खबरवाला 24 न्यूज हापुड़:भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष (व्यापार प्रकोष्ठ) सुनील शर्मा ने बृहस्पतिवार को ग्राम रघुनाथपुर निवासी मूलेश शर्मा को भाकियू भानु (व्यापार प्रकोष्ठ) का मेरठ मंडल का महामन्री नियुक्त किया है। मूलेश शर्मा ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें संगठन में यह जिम्मेदारी दी है उसे वह पूरा करेंगे। संगठन को मजबूत कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। इस मनोनयन पर मौजूद लोगों ने मुलेश शर्मा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मण्डल महासचिव आनंद प्रधान गिरधरपुर ,पप्पू चौधरी ,विनोद चौधरी ,मनोज शर्मा ,अरुण चौधरी राजप्रकास शर्मा, विजेंद्र भाटी, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद थे।