Khabarwala 24 News New Delhi : Multi Factor Authentication Bombing आईफोन यूज करते हैं तो आपके फ़ोन में एक ख़तरा मंडरा रहा है। दरअसल कुछ समय से कई iPhone यूज़र्स को पासवर्ड रिसेट करने का नोटिफिकेशन मिल रहा है। एक नहीं, बल्कि यूज़र्स को दर्जनों नोटिफिकेशन्स मिल रहे हैं। इस तरह के स्कैम को मल्टी फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन बॉम्बिंग या MFA Bombing भी कहा जाता है। इस तरह के साइबर अटैक में यूज़र्स को नोटिफिकेशन भेज कर उन्हें ऐपल आईडी पासवर्ड रिसेट करने को कहा जाता है। अगर आप गलती से पासवर्ड रिसेट कर देते हैं तो स्कैमर या साइबर क्रिमिनल्स आपको आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं।
लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच दिला रहा निजात (Multi Factor Authentication Bombing)
iPhone का ये पासवर्ड रिसेट नोटिफिकेशन दरअसल स्कैमर्स की तरफ़ से भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब iPhone यूजर्स इस तरह के स्कैम का शिकार हो रहे हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट तो जारी नहीं किया है, लेकिन कंपनी का लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच इस मुश्किल से लोगों को निजात जरूर दिला रहा है।
बेसिक जानकारी हासिल कर चुके होते (Multi Factor Authentication Bombing)
KerbsonSecurity की रिपोर्ट के मुताबिक़ जिन लोगों को ऐसे नोटिफिकेशन भेजे जा रहे हैं उन्हें ऐपल सपोर्ट के फ़ोन नंबर से कॉल भी आ रहे हैं। कॉल पर उधर से आपकी बेसिक इन्फ़ॉर्मेशन आपको बताई जाती है जिससे आपको ये यक़ीन हो जाएगा कि कॉल ऐपल की तरफ़ से ही की गई है, क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स सोशल इंजीनियरिंग और बेसिक सर्च से आपकी बेसिक जानकारी हासिल कर चुके होते हैं।
Reset Password का नोटिफिकेशन (Multi Factor Authentication Bombing)
X पर Parth नाम के एक यूज़र ने लिखा है कि उनके साथ ऐसा ही हुआ. उनके सभी ऐपल डिवासेज पर Reset Password का 100 से ज्यादा नोटिफिकेशन आये। उन्होंने Dont allow ऑप्शन सेलेक्ट किया, लेकिन इसके बाद स्कैमर्स की तरफ से ऐपल सपोर्ट नंबर से उनके पास कॉल भी आई। स्कैमर को पार्थ की पूरी जानकारी थी जैसे उनका ईमेल आईडी, फोन नंबर, हालांकि उन्होंने पार्थ का नाम गलत ले लिया जिससे शक हुआ कि ये किसी तरह का फ्रॉड है।
तुरंत इंस्टॉल कर लें iPhone में पैच (Multi Factor Authentication Bombing)
ऐपल ने हाल में जो सिक्योरिटी पैच जारी किया है। अगर आपने ये पैच अपने iPhone में इंस्टॉल नहीं किया है तो तुरंत इसे इंस्टॉल कर लें. क्योंकि जिन लोगों ने ऐपल का लेटेस्ट पैच अपने फोन में इंस्टॉल कर लिया है उन्हें इस तरह के नोटिफिकेशन नहीं मिल रहे हैं। इससे ये भी मतलब निकाला जा सकता है कि कंपनी को इस खामी के बारे में पता हो और लेटेस्ट पैच के साथ इसे ठीक कर लिया गया है।