Khabarwala 24 News New Delhi: Mumbai AC Local Train मुंबई में 15 अगस्त को कुछ लोगों ने AC लोकल ट्रेन में टिकट चेक कर रहे टीटीई के साथ मारपीट की थी, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया गया था कि एसी लोकल ट्रेन में सवार यात्री के पास AC लोकल का टिकट नहीं था, उनके पास फर्स्ट क्लास का टिकट था, जब TTE ने जुर्माना लगाया तो उसने हमला कर दिया था। इसके कुछ ही देर बाद यात्री पैर पड़कर माफी मांगता दिखाई दिया और लिखित में भी माफीनामा जमा किया है।
मारपीट कर दी शुरू (Mumbai AC Local Train)
मुख्य टिकट निरीक्षक जसबीर सिंह ने मुंबई एसी लोकल ट्रेन में प्रथम श्रेणी के टिकट पर यात्रा कर रहे तीन यात्रियों को पकड़ा। जब हमने उन पर जुर्माना लगाया तो उसमें से एक अनिकेत भोसले नाम का शख्स बहस करने लगा और और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी बीच ट्रेन बोरीवली पहुंच गई और मैं उसे लेकर ट्रेन से उतारने लगा तो उसने मना कर दिया। उसने मेरे साथ मारपीट की, मेरी वर्दी फाड़ दी और इससे यात्रियों से वसूले गए 1500 रुपये भी गायब हो गए।
VIDEOS: Chief Ticket Inspector Jasbir Singh assaulted inside AC EMU local train on Western Railway in Mumbai on August 15. https://t.co/vJDCR3KXX0 pic.twitter.com/3dZDZYrKAF
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) August 17, 2024
पहुंची RPF और फिर (Mumbai AC Local Train)
इसके बाद कुछ देर तक ट्रेन रुकी रही, मैंने RPFको बुला लिया और नालासोपारा स्टेशन पर उन्हें पकड़ लिया गया। हम उसके ऊपर केस दर्ज करना चाहते थे लेकिन तब उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली और माफी मांगी। उसने यह भी कहा कि माफी मांगने के साथ नुकसान की भरपाई भी करूंगा। अगर केस दर्ज हो गया तो मैं भविष्य में काफी मुश्किल में आ जाऊंगा। जसबीर सिंह के अनुसार, हम सभी ने उससे लिखित माफीनामा लिया और फिर चेतावनी देखकर उसे जाने दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Mumbai AC Local Train)
अब आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी टीटीई के साथ बहस कर रहा है और हमला कर रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में वह क्रक्कस्न और अन्य अधिकारियों के पैरों को पकड़ कर माफ कर देने की गुहार लगा रहा है। ष्ठक्कक्रह्र की तरफ से बताया गया कि शख्स ने माफी मांगी, इसके बाद उसके ऊपर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। यात्रियों से अनुरोध है कि वह स्टाफ के साथ बदतमीजी ना करें, ऐसा करने पर कार्रवाई हो सकती है।