Khabarwala 24 News New Delhi: Mumbai Viral Video मुंबई पुलिस के पुलिसकर्मी अमोल कांबले ने अपने मजेदार डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर एक खास पहचान बना ली है।
वो अपने अलग अंदाज के डांस मूव्स से लाखों लोग का मनोरंजन करते है। आपको बता दें कि, अमोल ड्यूटी खत्म होने के बाद या छुट्टी के दिन ही डांस करते हैं। उनकी ऐसी ही एक डांस की वीडियो अब वायरल हो रही है।
डांस करते नजर आ रहे (Mumbai Viral Video)
मार्बल के इन सुपर हीरोज के साथ अमोल कांबले का शानदार डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में डेडपूल और वूल्वरिन ऑटो रिक्शा में सवार होते हुए नजर आते हैं, लेकिन जल्द ही उनका सामना पुलिसवाले से हो जाता है। जैसे ही दोनों कैरेक्टर मुंबई के पुलिस वाले के पास जाते हैं, वे कैमरे पर साथ में डांस करते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो (Mumbai Viral Video)
इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडलamolkamble2799 पर शेयर किया गया है। आपको बता दें इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि इस रेड येलो फीवर से कोई नहीं बच सकता, कल से सिनेमाघरों में देखो डेडपूल और वूल्वरिन। दरअसल ये वीडियो रिलीज से पहले फिल्म का प्रचार करते हुए ऑनलाइन सामने आया था लेकिन अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1200 लाइक मिल चुके हैं।
दुनिया भर में खूब किया जा रहा पसंद (Mumbai Viral Video)
इससे पहले, डेडपूल और वूल्वरिन का मुंबई की बारिश से जूझते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया था। इसमें दोनों किरदारों को शहर में तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच अपने छाते के साथ संघर्ष करते हुए दिखाया गया था। बता दें कि मार्बल की यह फिल्म पूरे दुनिया में खूब पसंद की जा रही है और सिनेमा घरों में इस फिल्म को देखने के लिए खूब बुकिंग हो रही है।