khabarwala 24 News New Delhi: Mumtaz and Rajesh Khanna Film हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना का स्टारडम एक समय बॉलीवुड में खूब बोलता था। राजेश खन्ना हिट मशीन थे, एक के बाद एक हिट फिल्में भी देते थे। इसके साथ ही उन्हें लेकर कई सारी चर्चाएं, बॉलीवुड में अदावतों का जिक्र भी हुआ करता था।
सुपरहिट की गारंटी (Mumtaz and Rajesh Khanna Film)
राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी को कहा जाता है कि सुपरहिट की गारंटी थी। इस जोड़ी ने जितनी फिल्में कीं सब की सब हिट रही, लेकिन पिछले दिनों मुमताज ने राजेश खन्ना को लेकर कुछ खुलासे भी किए। उन्होंने कहा कि एक वक्त राजेश खन्ना मुझपर इतना हक जमाने लगे थे कि अगर मैं किसी दूसरे हीरो के साथ करुं तो वो नाराज हो जाते थे. हालांकि, वो ऐसा मेरी केयर के तौर पर करते थे।
मुमताज ने किया था राजेश खन्ना को लेकर खुलासा (Mumtaz and Rajesh Khanna Film)
मुमताज ने बताया था- ‘राजेश खन्ना ने मेरी और शर्मिला जी की लड़ाई में कभी घी डालने का काम नहीं किया और न ही कभी कुछ कहा। लेकिन जब मैं किसी दूसरे हीरो जैसे धर्मेंद्र या देवसाहब संग फिल्म साइन करती थी तो वो नाराज हो जाते थे। लेकिन राजेश खन्ना खुद दूसरी हीरोइन संग काम करते थे, मैं कभी नाराज नहीं हुई। उन्हें लगता था कि उनका मुझपर हक है पर कोई बात नहीं। इसका मतलब था कि वो मेरी केयर करते थे।’
कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हुई (Mumtaz and Rajesh Khanna Film)
इसके अलावा मुमताज ने कहा था- मैंने राजेश खन्ना के साथ शर्मिला जी से ज्यादा फिल्में की। भगवान की कृपा रही कि मेरी और काका (राजेश खन्ना) की कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हुई। लेकिन शर्मिला जी और राजेश खन्ना की फिल्म फ्लॉप हुई थी। राजेश खन्ना और मुमताज ने साथ में आप की कसम, दो रास्ते, प्रेम कहानी, सच्चा-झूठा, अपना देश, दुश्मन,रोटी और बंधन जैसी कई फिल्में कीं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे।