खबरवाला न्यूज24, हापुड़
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि जनपद की तीनों नगर पालिका और एक नगर पंचायत क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव को लेकर सभी तैयारी समय से पूरी कर ली जाएं।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण निकाय चुनाव सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है। मतदान केंद्रों का अधिकारी निरीक्षण कर लें और वहां अगर कुछ कमी मिलती है तो तुरंत उसका समाधान कराया जाए। अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो उन्हें अवगत कराया जाए, ताकि समय से समस्या का निस्तारण हो सके।
संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और संवेदनशील प्लस वाले बूथों पर पैनी नजर रखी जाए। एसडीएम भी सभी बूथों का निरीक्षण कर लें। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार कार्य किया जाए। चुनाव संबंधित सभी तैयारी भी समय से पूरी करा ली जाए। आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन कराना है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। पिछले चुनावों में शांति व्यवस्था खराब करने वालों को चिंहित किया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश का हर हाल में पालन कराया जाएगा।
बैठक में एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह, एसडीएम धौलाना विवेक यादव, एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर, सीओ सिटी अशोक सिसोदिया, सीओ गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
—-
शस्त्र की दुकानों की जांच की
जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सीओ और एसडीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश पर शस्त्रों की दुकानों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। लाइसेंस शस्त्रों और कारतूसों की जांच की। एसडीएम दिग्विजय सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर यह जांच की गई है।
———
हापुड़ जिले में नगर पालिका
हापुड़
गढ़मुक्तेश्वर
पिलखुवा
—–
हापुड़ जिले में नगर पंचायत
बाबूगढ़
———
वार्डों की संख्या
हापुड़ नगर पालिका में वार्ड-41
गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका में वार्ड-25
पिलखुवा नगर पालिका में वार्ड-25
बाबूगढ़ नगर पंचायत में वार्ड-10
कुल वार्ड-101
——–
मतदाताओं की संख्या
हापुड़ नगर पालिका-223298
गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका-40619
पिलखुवा नगर पालिका-75789
बाबूगढ़ नगर पंचायत-4743
कुल मतदाता-344449