Khabarwala 24 News New Delhi: Munjya Trailer Out स्त्री जैसी मशहूर फिल्मों के लिए मशहूर दिनेश विजान एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंजया के साथ वापस आ गए हैं। मैडॉक फिल्म्स अपने नए प्रोजेक्ट मुंजया के साथ दर्शकों के बीच हैं। स्त्री की सफलता के करीब छह साल बाद वह एक और नई कहानी लेकर आए हैं। मुंजया दिनेश विजान की फिल्म का एक ऐसा किरदार है, जो कि लोगों को डराएगा और हंसाएगा भी। कुछ दिन पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था। अब मेकर्स ने मुंजया का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जो कि बहुत खौफनाक है।
मुंजया का कैसा है ट्रेलर (Munjya Trailer Out)
ट्रेलर की शुरुआत एक जंगल से होती है, जहां की एक जगह चेतुकवाड़ी जो कि शापित है। वहां का एक पेड़ भी शापित है, जिसके नीचे मुंजया की अस्थियां गड़ी हैं। कहते हैं कि वह किसी मुन्नी से शादी करना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उसी दिन से मुंजया अपने वंशज के इंतजार में है, जब वह मुक्त होकर अपनी आखिरी इच्छा पूरी करेगा। मुंजया की इच्छा पूरी न हो पाने के कारण वह ऑब्सेसिव लवर बन जाता है।
ट्रेलर में खौफनाक से ज्यादा कॉमेडी (Munjya Trailer Out)
बहुत पुराने से एक पेड़ में छिपे उस भूत को अपने वंशज का इंतजार होता है। इंतजार में कई साल से भटक रहे मुंजया को आखिरकार उसका वंशज मिल ही जाता है और इसके बाद शुरू हो जाता है कॉमेडी और हॉरर कहानी का दौर। इस फिल्म का ट्रेलर खौफनाक से ज्यादा तो कॉमेडी है। फैंस भी ट्रेलर देखने के बाद फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। आपको बता दें कि कम्प्यूटर जेनरेटेड इमेज के जरिए इसके हीरो और विलेन मुंजया को बनाया गया है।
मुंजया कब होगी रिलीज (Munjya Trailer Out)
आपको बता दें कि मुंजया 7 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मुंजया में कलाकारों की बात करें तो शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज सिंह नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य सतपोतदार हैं। आपको बता दें कि शरवरी वाघ अभी फिल्मों में नई-नई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। वहीं साल 2021 में उन्होंने बंटी और बबली 2 में अहम भूमिका निभाई थी। वह फिल्म तो फ्लॉप रही थी। अब देखना होगा कि इस फिल्म में वह अपना जादू दिखा पाएंगी या नहीं।