Khabarwala 24 News New Delhi: Munmun Dutta कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के भक्त उनकी कथा को बेहद ध्यान से सुनते हैं। उनके फॉलोअर्स की बिल्कुल भी कमी नहीं है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो शो च्तारक मेहता का उल्टा चश्माज् के जेठा लाल के गृहस्थ जीवन के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
महाराज अपने भक्तों को गृहस्थ जीवन को सुखी-सुखी जीने के टिप्स दे रहे हैं। शो में सालों से लोगों ने जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी को खूब प्यार दिया है। ये जोड़ी फैंस की फेवरेट है इसमें कोई भी शक नहीं है। इसी पर बात करते-करते उन्होंने जेठालाल जिनका किरदार दिलीप जोशी प्ले करते हैं उन्हें लेकर एक बड़ी बात कह दी। आखिर क्या कहा है महाराज कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने इस रिपोर्ट में जानिए।
बताई दयाबेन के शो छोड़ने की वजह (Munmun Dutta)
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने शो च्तारक मेहता का उल्टा चश्माज् को लेकर बात करते हुए बताया कि जेठा लाल की बुरी नजर उनकी पड़ोसन बबीता जी पर रहती है, वो बार-बार बबीता जी को गंदी नजरों से देखते हैं यही वजह है कि उन्हें दया बेन छोड़कर चली गई है। दया बेन की शो छोड़ने के पीछे की वजह महाराज ने जेठा लाल की दूसरी औरत पर अपनी नजरें रखने को बताया।
दया भाभी जेठा को छोड़कर चली गईं (Munmun Dutta)
शो में शुरुआत से ही दिखाया गया है कि जेठा और दया के खुशहाल जीवन में हमेशा से ही बबीता जी आती रही है। जेठा का हमेशा से ही बबीता जी पर क्रश रहा है। बस महाराज जी ने इसी को आधार बनाते हुए कहा है कि जेठा की इसी हरकत की वजह से दया उसे छोड़कर चली गई हैं। महाराज जी की इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि वो भी शो तारक मेहता के बहुत बड़े फैन हैं।
वीडियो में महाराज जी ने क्या कहा? (Munmun Dutta)
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने जेठालाल के बबीता को ताड़ने पर बात कही है। उन्होंने कहा जेठालाल है वो अपनी दया को कम देखता है और बबीता को ज्यादा देखता है। उसकी भी गृहस्थी बिगड़ने वाली थी। उसी चक्कर में तो दया शो छोड़कर भाग गई और देख लो बबीता को। देखों सतों की तपस्या कौन बिगाड़ता है, अप्सराएं बिगाड़ती हैं।ज् इसके आगे बात करते हुए महाराज जी कहते हैं कि च्और जेठालाल की गृहस्थी जिसने बिगाड़ दी, इसलिए तो दया शो छोड़कर भाग गई। इसलिए आप कहीं पड़ोसन को तो नहीं देखते ज्यादा, बताओ?
वायरल हुआ वीडियो (Munmun Dutta)
महाराज जी के इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स अब इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लगता है महाराज जी भी जेठालाल के फैन हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा मैं जेठा के बारे में कुछ नहीं सुनूंगा।