Murder Khabarwala24News Faridabad : Murder हरियाणा के फरीदाबाद में नाबालिग बहन ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। दिल दहला देने वाला यह मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है। हत्या की वजह सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि , बहन को लगता था कि उसके माता-पिता उसके भाई से ज्यादा प्यार करते हैं। इसी के चलते उसने गला घोंटकर भाई की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी पुलिस नाबालिग लड़की से उसके परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के बल्लभगढ़ में 12 साल के बच्चे की उसके घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी गई। माता और पिता दोनों नौकरी करते हैं। मंगलवार देर शाम जब वापस आए तो देखा कि उसका बेटा चादर ओढ़कर लेटा था। पहले बेटे को जगाने की कोशिश की, जब वह नहीं जागा तो चादर हटाकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। बच्चा मृत पड़ा था। जबकि घर में उस समय केवल वह और उसकी बड़ी बहन ही थे.
नाबालिग से की पूछताछ में हुआ पर्दापाश
इस वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का इस मामले में शक मृतक बच्चे की 15 साल की बहन पर गया। परिजनों की मौजूदगी में जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो हत्या की जो वजह सामने आई, उसे सुनकर परिजनों और अधिकारियों होश उड़ गए।
नाबालिग को लगता था- माता-पिता भाई से ज्यादा प्यार करते हैं। नाबालिग लड़की ने बताया कि वह और उसका भाई उत्तर प्रदेश में अपने दादा दादी के पास रहकर पढ़ते थे। गर्मियों की छुट्टी में कुछ दिन पहले ही वह अपने माता-पिता के पास यहां बल्लभगढ़ पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक, बच्ची को लगता था कि उसके भाई को माता-पिता उससे ज्यादा प्याप करते हैं और उसे मोबाइल भी दिला दिया।
भाई से नाबालिग बहन ने मांगा था मोबाइल
बताया गया कि मंगलवार को उसका भाई मोबाइल में गेम खेल रहा था, तभी लड़की ने मोबाइल मांगा। भाई ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया। गुस्से में बहन ने उसाक गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।