Muzaffarnagar Crime News Khabarwala 24 : हर-हर शंभू गाने के बाद चर्चा में आई यूट्यूबर सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि फरमानी नाज के पिता और सगे भाई ने की थी। हत्याकांड को अंजाम देने में नाज के सगे भाई के सालों ने भी साथ दिया। बता दें कि खुर्शीद की अगस्त में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड का कारण अवैध संबंध होना बताया जा रहा है। यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर की रतनपुरी पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में फरमानी के पिता और भाई भी शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला
यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव निवासी खुर्शीद की 5 अगस्त को हत्या कर दी गई थी। फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद की बाइक सवार तीन बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला किया था। जिसमें खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। अस्पताल में खुर्शीद की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। लोगों का उस समय आरोप था कि गांव के ही एक पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या की है।
अवैध संबंधों को लेकर किया गया हत्याकांड
रतनपुरी पुलिस ने खुर्शीद हत्याकांड का पर्दाफाश किया। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खुर्शीद की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। अवैध संबंधों की जानकारी होने पर फरमानी नाज के पिता और भाई ने हत्या की साजिश रची और फरमान ने अपने सालों को हत्या करने के लिए बुलाया था। खुर्शीद की हत्या में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में आरिफ निवासी मोहम्मदपुर माफी, फरमान निवासी मोहम्मद माफी, फरियाद निवासी पूठ खास थाना रोहटा जिला मेरठ, जाकिर व शकीर निवासी जानी खुर्द थाना जानी मेरठ हैं। बताया गया कि शाकिर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू व बाइक भी बरामद की गई है।