Muzaffarnagar Road Accident Khabarwala 24 News Muzaffarnagar:यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा नेशनल हाईवे 58 पर हुआ है। दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार उसके नीचे घुस गई। इस हादसे में कार सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत कर शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी मृतक दिल्ली-शाहदरा के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे थाना छपार क्षेत्र में शाहपुर कट के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे 58 पर यह सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार में सवार 6 दोस्त दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आनन फानन में शवों को काफी मशक्कत कर बाहर निकाला। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार अनियंत्रित होकर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की तरफ जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। इसमें कार सवार सभी 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतकों में शिवम , पार्श , कुनाल , धीरज, विशाल और एक और दोस्त है। ये सभी शहादरा, दिल्ली के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों के परिजन को हादसे के बारे में जानकारी देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।