Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: थाना हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव गोंदी निवासी लापता युवक नादिश की हत्या उसी के दोस्तों ने लूडों में रुपये हारने के बाद की थी। आरोपियों ने खेत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और रात के अंधेरे में शव को बोरी में बंद कर शव गंग नहर में फेंक दिया। दो दोस्तों द्वारा जुर्म कुबूल करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्या है मामला
गांव गोंदी निवासी इसरार का पुत्र नादिश (20) पिछली 20 जुलाई की दोपहर से लापता था। परिजन और पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटे हैं। पुलिस इस संबंध में लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद पुलिस ने गांव के ही नौशाद पुत्र फजरुद्दीन और फैजान अली पुत्र अता हुसैन को हिरासत में लिया था। देहात थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि इन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने नादिश की हत्या करना कुबूल कर लिया।
हत्या कर शव गंग नहर में फेंका
इन दोनों के साथ नादिश को जुआ खेलने की लत थी और वह 20 जुलाई को उनके साथ गांव के बाहर एक मक्का के खेत में फोन पर लूडो के माध्यम से जुआ खेल रहा था। जुए में वह दोनों से करीब 15 हजार रुपये जीत गया। रुपये गंवाने के बाद दोनों ने उससे रुपये वापस मांगे, जिसे उसने देने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों का उससे झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में ही पड़ा छोडक़र चुपचाप वापस घर आ गए। रात के समय दोनों बाइक लेकर दोबारा घटना स्थल पर पहुंचे और शव को बोरी में बंद कर उसे गंग नहर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस कर रही शव की तलाश –
पुलिस को पहले ही हत्या और युवक का शव गंग नहर में फेंके जाने की आशंका थी। जिसके कारण पुलिस पिछले चार दिन से नहर में शव की तलाश कर रही है। मंगलवार को भी पूरे दिन गोताखोर मोटर बोट अन्य माध्यमों से गंग नहर की खाक छानते रहे। लेकिन युवक के शव का कोई सुराग नहीं लगा। प्रयास किया जा रहा है कि शव जल्द बरामद किया जाए।
यह हैं पकड़े गए हत्यारोपी
नौशाद निवासी ग्राम गोंदी, थाना हापुड़ देहात
फैजान निवासी ग्राम गोंदी, थाना हापुड़ देहात
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मृतक का पर्स, आधार कार्ड, चप्पल, 6,250 रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद की गई है।