Khabarwala24 News Hapur : Nagar Nikay Chunav नगर निकाय चुनाव 2023 में भाजपा का परचम लहराने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मई को हापुड़ में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं, सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन के अफसर अलर्ट हो गए हैं। वहीं,भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनसभा की तैयारी में जुटे हैं। आसपास के जिलों से फोर्स की मांग की गई है। । उम्मीद की जा रही है कि सीएम के आने का अधिकारिक कार्यक्रम जल्द ही पहुंच जाएगा।
क्या है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मई को एक दिवसीय दौरे पर हापुड़ पहुंच सकते हैं। नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर के एसएसवी कॉलेज, रामलीला मैदान और आनंद विहार को जनसभा के लिए चिन्हित किया गया है। इन्हीं में से किसी एक स्थान पर सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम रहेगा।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध
सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। सादे कपड़ों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी अलग-अलग टीम में तैनात किए जाएंगे, प्रत्येक टीम एक-दूसरे के संपर्क में रहेगी। आसपास के जिलों से भी पुलिस टीम की मांग की गई है।
भाजपाई भी तैयारी में जुटे
सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी तैयारी में जुट गए। जिलाध्यक्ष उमेश राणा, विधायक विजयपाल आढ़ती, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत समेत अनेक पदाधिकाराी लगे हुए हैं। जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि जल्द ही सीएम का कार्यक्रम आ जाएगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।