Khabarwala 24 News Hapur: Nagar Palika Board Meeting नगर पालिका की बोर्ड बैठक अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। बैठक को लेकर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तैयारी तेज कर ली है। सभासदों से वार्डों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं।
दो बैठकों में करोड़ों के प्रस्ताव हुए थे पास (Nagar Palika Board Meeting)
बता दें कि पिछली दो बोर्ड बैठकों में पास हुए प्रस्तावों में से अधिकांश कार्य शुरू नहीं हो सके हैं। नगर पालिका में मई माह में नए पालिकाध्यक्ष के रूप में पुष्पा देवी ने शपथ ग्रहण की थी। इसके बाद 21 जून को पहली बोर्ड आयोजित की गई, जिसमें 22 करोड़ रुपये की लागत के 64 प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी। इसके बाद 17 सितंबर को दूसरी बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 17 करोड़ रुपये के 55 प्रस्ताव पास किए गए लेकिन दोनों बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद अधिकतर प्रस्ताव धरातल पर नहीं उत्तर सके।
आवारा कुत्तों और बंदरों से नहीं मिल सकी निजात (Nagar Palika Board Meeting)
नगर में आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है। विकास कार्य न होने के कारण पिछले माह सभासदों ने पालिका में धरना देकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। अधिकारियों ने सभासदों को जल्द विकास कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया था। अब पालिका अधिकारी तीसरी बोर्ड बैठक की तैयारी में जुटे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह बोर्ड बैठक हो जाएगी, जिसकी तिथि की घोषणा जल्द की जा सकती है। पालिकाध्यक्ष का कहना है कि बैठक को लेकर पालिका अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है। जल्द ही बोर्ड बैठक कराई जाएगी।
