Wednesday, May 7, 2025

Nagar palika Hapur ईओ सौरभ नाथ का अयोध्या हुआ तबादला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Nagar palika Hapur नगर पालिका के टेंडरों में गड़बड़ी के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) सौरभ नाथ का तबादला अयोध्या नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर कर दिया गया है। हालांकि, अभी इन मामलों में जांच पूरी नहीं हुई है लेकिन, प्रथमदृश्यता की जांच के बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस मामले में अभी कई और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। इन प्रकरणाें के कारण पिछले कई दिनों से नगर पालिका में अफरा-तफरी का माहाैल बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला (Nagar palika Hapur )

पिछले कई दिनों से नगर पालिका के अधिकारी विवादों में घिरे हुए हैं। पहले आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों और इसके बाद नलकूप संचालन के टेंडर को लेकर कई गंभीर आरोप लगे। मामले में शिकायत के बाद दोनों टेंडरों की जांच अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने शुरू की थी।

नगर पालिका के सूत्रों की मानें तो जलकल विभाग के नलकूप संचालन का टेंडर जिस प्रकार दिया गया, उसमें बिना क्वालीफाई फर्म को भी पास कर दिया गया। मानकों को ताक पर रखा गया। इस प्रकरण में एक एजेंसी के संचालक ने शिकायत की थी। मामले में सामने आया कि टेंडर प्रक्रिया में कई प्रकार के घपले हुए थे। अधिशासी अधिकारी और जलकल विभाग के अवर अभियंता पर अपने चहेते को टेंडर दिलाने के आरोप लगे थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी
error: Content is protected !!