Khabarwala 24 News Hapur: Nagar Palika Parishad नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक इसी सप्ताह होने की उम्मीद है। जिसमें पिछले काफी समय से रुके हुए विकास कार्यों को हरी झंडी मिलेगी। यह बैठक काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अफसरों का प्रयास है कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातारण में हो सके, ताकि शहर के विकास को लेकर चर्चा की जा सके।
बैठक की तैयारी में जुटे अफसर (Nagar Palika Parishad)
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ का तबादला होने के बाद अधिशासी अधिकारी का पद खाली था। एेसे में डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार को अधिशासी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया,ताकि पालिका की व्यवस्था खराब न हो। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अधिसूचना जारी होने वाली है, इससे पहले पालिका की बोर्ड की बैठक कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है ताकि शहर में विकास कार्य बाधित न हो सके।
आगामी वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा रखा जाएगा (Nagar Palika Parishad)
डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार को अधिशासी अधिकारी का चार्ज मिलने के बाद पालिका के अफसरों ने बोर्ड बैठक कराने की तैयारी तेजी से शुरू कर दी गई है। बैठक को लेकर प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे हैं। इन प्रस्तावों में निर्माण कार्य, पेयजल, पथ प्रकाश समेत अनेक विकास कार्यों के प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में काफी समय से अटके पड़े करोड़ों रुपये के विकास कार्यों पर भी चर्चा होनी है। आगामी वित्तीय वर्ष की आय व्यय का लेखा जोखा भी रखा जाएगा।
काफी समय से हो रही थी बोर्ड बैठक की मांग
नगर पालिका की बोर्ड बैठक कराने की काफी समय से मांग की जा रही थी, क्योंकि बोर्ड बैठक न होने के कारण शहर के विकास कार्य लगभग थम गए थे। सड़कों का निर्माण, पथ प्रकाश आदि कार्य अधर में लटक गए थे। पालिका सदस्यों ने भी इस संबंध में मांग उठाई थी कि जल्द बोर्ड की बैठक कराई जाए।
क्या कहते हैं अफसर
पालिका के अफसरों की माने तो इसी सप्ताह बोर्ड की बैठक हो सकती है, जिसकी तैयारी तेजी से की जा रही है। शहर के विकास के लिए बैठक होगा अति आवश्यक है।