Khabarwala 24 News Hapur: Nagar Palika Parishad नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक नगर पालिका सभागार में एक मार्च को होगी। जिसमें करीब बीस करोड़ रुपये के 119 प्रस्ताव रखें जाएंगे। इसमें करीब 150 सड़कों व नाली के निर्माण कराने के साथ साथ मोहल्ले में पानी की पाइपलाइन बिछाने समेत अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसके अलावा करीब आठ टेंडरों की समय सीमा लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता कभी भी लगने को देखते हुए बढ़ाए जाने की उम्मीद है। जिसमें सफाई व्यवस्था जैसा महत्वपूर्ण टेंडर भी है।
शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव (Nagar Palika Parishad)
एजेंडे में अस्थायी रैन बसेरे का दो माह का बिल भी रखा जाएगा। साथ ही पेयजल के विशुद्धिकरण हेतु क्लोरीन को आपूर्ति के कार्य का प्रस्ताव रखा जाएगा। बैठक में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा फ्री गंज रोड तिराहे पर लगाए जाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। वहीं, पार्कों को बेहतर तरीके से रखने के लिए 25 माली रखने का प्रस्ताव भी रहेगा। शहर में लगभग 51 पार्क नगर पालिका द्वारा संचालित हैं।
दो गुटों में बंट सकते हैं सभासद (Nagar Palika Parishad)
नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासद दो गुटों में बंटे नजर आ सकते हैं। इसके पीछे की वजह पिछले दिनों टेंडरों में हुए घपलों के मामले हैं। पिछली बोर्ड बैठक में भी सभासद दो गुटों में बेटे नजर आए थे। एेसे स्थिति इस बोर्ड बैठक में भी सामने आ सकती है। आपको बता दें कि पालिका की बोर्ड बैठक न होने के कारण शहर का विकास थमा हुआ था। इस बैठक के बाद शहर में तेजी से विकास कार्य हो सकेगा।
सरकारी भूमि होगी चिह्नित (Nagar Palika Parishad)
प्रस्ताव संख्या 21 के अनुसार, नगर निकाय क्षेत्र में प्रत्येक सरकारी भूमि को निकाय द्वारा बनाए जा रहे नक्शे में खसरा नंबर सहित चिह्नित किया जाएगा। साथ ही सरकारी सम्पत्ति पर कोई नया अतिक्रमण न हो, यह भी चिह्नित होगा। इस कार्य पर लगभग 94 हजार रुपये खर्च होंगे।
इन मोहल्लों में बिछेगी पेयजल लाइन
नगर के मोहल्ला इंद्रलोक कालोनी, भण्डापट्ट, कोठी अहाता, आदर्श नगर कालोनी, मेरठ रोड आवास विकास कालोनी, -मोहल्ला भीमनगर, देवलोक कालोनी, शिवनगर, न्यू सुभाष नगर, पीरबाउद्दीन और शिवदयालपुरा में पानी की पाइप बिछाने और मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इससे इन मोहल्ले की पेयजल व्यवस्था बेहतर रहेगी और आने वाले गर्मी के मौसम में हजारों लोगों को परेशानी का सामना नहीं कर पड़ेगा।
तैयारी में जुटे अफसर
नगर पालिका की बोर्ड बैठक को लेकर पालिका के अफसरों और कर्मचारियों ने लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है।