Khabarwala 24 News New Delhi: Namo Bharat Train मेरठ से दिल्ली तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन जून में शुरू होने के लिए तैयार है। इस परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है। NCRTC (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) ने इसकी शुरुआत के लिए पूरा जोर लगा दिया है। मेरठ में 3 चरणों में नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
नमो भारत का 3 चरणों में होगा संचालन (Namo Bharat Train)
NCRTC के अधिकारियों के अनुसार, मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल कॉरिडोर जून तक पूरी तरह से संचालन में आ जाएगा। फिलहाल, मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच 23 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर अंतिम टच दिए जा रहे हैं। इस परियोजना के अंतर्गत 3 चरणों में नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो की सेवा शुरू होगी।
पहला चरण में मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक मार्च के अंत तक, दूसरा चरण में शताब्दीनगर से बेगमपुल तक अप्रैल-मई तक, तीसरा चरण में बेगमपुल से मोदीपुरम तक जून के अंत तक होगा। इन तीन चरणों के पूरा होते ही नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो का संचालन मेरठ से दिल्ली तक सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
82 किलोमीटर का सफर मात्र 50 मिनट में (Namo Bharat Train)
यह रैपिड रेल कॉरिडोर मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक 82 किलोमीटर का सफर केवल 50 मिनट में तय करेगा। वर्तमान में, मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर के बीच यात्रा में करीब 35 से 40 मिनट का समय लगता है, लेकिन इस नए कॉरिडोर से यात्रियों को यात्रा में और भी राहत मिलेगी।
मेरठ में 23 किलोमीटर पर हैं 13 रेलवे स्टेशन (Namo Bharat Train)
मेरठ में इस रैपिड रेल कॉरिडोर में कुल 23 किलोमीटर की दूरी पर 13 स्टेशन बन रहे हैं। इन स्टेशनों में मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड होंगे, जबकि बाकी एलिवेटेड होंगे। मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम में नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सेवा उपलब्ध होगी।
NCRTC ने क्या किया है दावा (Namo Bharat Train)
NCRTC के अफसरों का कहना है कि हमारी पूरी तैयारी है कि जून 2025 तक हर हाल में नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो की सेवाएं संचालित हो जाएं। हम जून तक इस लक्ष्य को पूरा करेंगे और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देंगे। इस परियोजना से मेरठ और दिल्ली के बीच यात्रा को और भी सरल और तेज बना दिया जाएगा, जिससे दोनों शहरों के बीच आवागमन में सुधार होगा।