Monday, December 23, 2024

Nana Patekar Gadar 3 सनी देओल की फिल्म गदर 3 में खूंखार विलेन बन सकते हैं नाना पाटेकर, जोकि फिल्म वनवास से चल रहे चर्चाओं में

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Nana Patekar Gadar 3 बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 (Gadar 2) से धमाका करने वाले सनी देओल अब गदर 3 (Gadar 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी फिल्म गदर 3 को लेकर काफी एक्साइटेड है।

इसी बीच फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी की इस फिल्म में विलेन का रोल कौन प्ले करेगा, इसकी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) विलेन बन सकते हैं। बता दें कि नाना अपनी हालिया रिलीज फिल्म वनवास को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

क्या गदर 3 में विलेन बन रहे नाना पाटेकर (Nana Patekar Gadar 3)

नाना पाटेकर की लंबे समय बाद कोई फिल्म रिलीज हुई है। नाना हालिया रिलीज फिल्म वनवास में नजर आ रहे हैं, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नाना के साथ लीड रोल में उत्कर्ष शर्मा हैं। इसी बीच ये खबर वायरल हो रही है कि नाना, सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 3 में विलेन का रोल प्ले करने वाले है। नाना ने एक इंटरव्यू में गदर 3 में विलेन के रोल को लेकर खुलासा किया।

खुलासा नहीं किया, रोल किस तरह का होगा (Nana Patekar Gadar 3)

उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- “अब सनी देओल मुझे पीटेगा तो ये कौन देख पाएगा, कोई नहीं, बस यही जवाब है। सनी देओल मुझे स्क्रीन पर पटक-पटककर मारे ये तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा।” नाना ने यह भी कहा कि यदि सनी के साथ उन्हें किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा तो वे जरूर करेंगे। वहीं, गदर 3 के डायरेक्टर ने हिंट दिया था कि नाना फिल्म से जुड़ सकते हैं। हालांकि, ये खुलासा नहीं किया था कि उनका रोल किस तरह का होगा।

ब्लॉकबस्टर रही थी सनी देओल की गदर 2 (Nana Patekar Gadar 3)

आपको बता दें कि डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। सनी देओल-अमीष पटेल की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। गदर एक प्रेमकथा का रीमेक 22 साल बाद गदर 2 के रूप में दर्शकों के सामने आया था, जिसने बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 691.08 करोड़ का कलेक्शन किया था। गदर 2 के बाद अब फैन्स गदर 3 की इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles