Khabarwala 24 News New Delhi: narendra modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश और उनके परिवार से मुलाकात की। पीआर श्रीजेश ने हॉकी से सन्यास ले लिया है। इसके बाद वह प्रधानमंत्री के आवास पर परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री ने श्रीजेश के बेटे श्रीआंश से पूछा, क्या वह तुम्हें मारता है?
घर में लड़ाई के वक्त कौन जीतता है? (narendra modi)
श्रीजेश और उनके परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने श्रीजेश के बेटे के साथ खूब मस्ती की। उन्होंने बातचीत के दौरान मजाक-मजाक में श्रीजेश की तरफ इशारा करके श्रीआंश से पूछा कि क्या ये मारता है? इस पर श्रीआंश ने हां में सर हिला दिया। इतना सुनते ही पीएम मोदी के साथ ही वहां मौजूद सभी सदस्य हंस पड़े। इसके बाद प्रधानमंत्री ने श्रीआंश की बहनों से पूछा कि घर में लड़ाई के वक्त कौन जीतता है?
Prime Minister Narendra Modi meeting PR Sreejesh & his family after the historic Bronze medal at Paris Olympics 👏 pic.twitter.com/oV98ELbgW8
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2024
तुम मेरे साथ यहीं रुक जाओ (narendra modi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीआंश से कहा कि इन सबको घर जाने दो और तुम मेरे साथ यहीं रुक जाओ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से श्रीआंश को मिठाई खिलाई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का खूब सम्मान करते हैं। एक ने लिखा कि बच्चों के साथ पीएम मोदी को मस्ती करते देख मुझे तो अलग ही खुशी होती है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी तरह विनेश फोगाट के परिजनों से मिलेंगे? एक ने लिखा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि
श्रीजेश के परिवार वालों को जिंदगी भर याद रहेगा।
दिग्गज गोलकीपर रह चुके श्रीजेश (narendra modi)
भारतीय हॉकी के दिग्गज गोलकीपर रह चुके श्रीजेश का नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत किया गया था, इसके बाद उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से हुई। बता दें कि 36 साल श्रीजेश ने 18 साल के अपने करियर में कुल हॉकी के 336 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने लगातार दो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।