Khabarwala 24 News New Delhi: Narendra Modi Oath Ceremony केंद्र सरकार की तरफ से नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को ग्रैंड बनाने के लिए योजना बनाई गई है। राष्ट्रपति सचिवालय से सरकार ने 7000 से 8000 लोगों के लिए जगह मांगी है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह रविवार (9 जून) को शपथ ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
ये भी किए जा सकते हैं आमंत्रित (Narendra Modi Oath Ceremony)
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वकील, डॉक्टर, कलाकार, सांस्कृतिक कलाकार, प्रभावशाली व्यक्ति और अलग-अलग पेशे से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों को भी कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। सभी धर्मों के करीब 50 प्रमुख धार्मिक गुरुओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा सेंट्रल विस्टा परियोजना के मजदूर, ट्रांसजेंडर, विकसित भारत के राजदूत, सफाई कर्मचारी और लाभार्थी भी आमंत्रित किए जाएंगे।
पद्म सम्मान से सम्मानित लोग, आदिवासी महिलाएं भी होंगे शामिल (Narendra Modi Oath Ceremony)
मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, एनईसी के सदस्य और निवर्तमान सांसद, सभी सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला अध्यक्ष, क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित मन की बात के प्रतिभागी, आदिवासी महिलाएं, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्म श्री विजेता भी शपथ ग्रहण में आने वाले हैं। इस कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व दिख सकता है।