खबरwala 24 न्यूज हापुड़: भारत जोड़ों यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए हापुड़ से गए कांग्रेस (एससी) विभाग के जिलाध्यक्ष व नरेश भाटी ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की और दलितों के मुद्दों को प्रमुखता से उनके समक्ष रखा।
नरेश भाटी ने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा को 115 दिन हो चुके हैं। अब तक वह 3,000 से भी ज्यादा किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा हैं कि राहुल गांधी की यह पदयात्रा देश की सबसे ऐतिहासिक पदयात्रा सिद्ध होने जा रही हैं। इस अवसर पर निखिल वत्स, दीपक मोघे, राजेंद्र सिंह, मनोज कौशिक, पोहित सिंह, विनोद जाटव आदि मौजूद थे।