Wednesday, December 18, 2024

Nauchandi Express खुशखबरी : नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल के होगी हवाले, अत्याधुनिक लिंक हाफमैन बुश कोच भी लगेंगे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Nauchandi Express Khaberwala 24 News Lucknow : सहारनपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अगले वर्ष 2024 में लखनऊ मंडल के हवाले हो जाएगी। अभी तक यह ट्रेन अंबाला रेल मंडल के माध्यम से संचालित हो रही है। लखनऊ मंडल के हवाले होने के बाद नौचंदी एक्सप्रेस में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लिंक हाफमैन ब्रुश कोच लगाए जाएंगे और इसके नंबर में भी बदलाव होगा। जरनल कोच में भी सीटें अधिक होगी। जिसका सीधा लाभ रेल यात्रियों को होगा।
नौचंदी एक्सप्रेस जनवरी से नए नंबर से संचालित होंगी। वर्तमान में यह ट्रेन 14511/12 नंबर से संचालित हो रही है। पहले यह ट्रेन मेरठ से 23 कोच के साथ संचालित होती थी, लेकिन एक अक्टूबर से ट्रेन के 23 कोच के साथ सहारनपुर से संचालित किया जा रहा है। सहारनपुर में वाशिंग लाइन के छोटे होने व अन्य कारणों के चलते इसे मेंटीनेंस के लिए लखनऊ मंडल को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद ट्रेन के नंबर में बदलाव हो जाएगा। नंबर के साथ ट्रेन में सुविधाएं भी बढाई जाएंगी। पुराने कोच की जगह इसमें ज्यादा आरामदायक लिंक हाफमैन बुश कोच लगाए जाएंगे। साथ ही स्लीपर व एसी कोचों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस तरह ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व देवबंद के काफी संख्या में यात्री प्रयागराज जाते हैं। नौचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण और एकमात्र ट्रेन है।
इसी माह दिल्ली डिवीजन से अंबाला को मिली नौचंदी वर्षों से दिल्ली मंडल के अधीन मेरठ स्टेशन के पास थी। वाशिंग लाइन और शंटिंग के नियमों के चलते इस ट्रेन को इसी माह अंबाला डिवीजन के अंदर आने वाले सहारनपुर को सौंपी गई। पहले यह ट्रेन मुख्य रूप से मेरठ से चलती थी। जबकि मेरठ और सहारनपुर के बीच लिंक चलती थी। प्रयागराज जाते समय सहारनपुर से लिंक आकर मेरठ में पूरी ट्रेन तैयार होती थी वापसी में मेरठ में पूरी ट्रेन छोड़ कर लिंक के रूप में कुछ डिब्बे सहारनपुर तक आते थे। अब अंबाला डिवीजन में आने के बाद पूरी ट्रेन सहारनपुर से चलती है मेरठ में सिर्फ इसका ठहराव है।
—–
क्‍या बोले अधिकारी

हापुड़ स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक हरिचरन मीना ने बताया कि अभी तक इस संबंध में हमें आदेश नहीं मिले हैं। यदि नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल के पास पहुंच जाएगी तो ट्रेन के नंबर में बदलाव भी हो जाएगा।

Nauchandi Express खुशखबरी : नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल के होगी हवाले, अत्याधुनिक लिंक हाफमैन बुश कोच भी लगेंगे Nauchandi Express खुशखबरी : नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल के होगी हवाले, अत्याधुनिक लिंक हाफमैन बुश कोच भी लगेंगे Nauchandi Express खुशखबरी : नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल के होगी हवाले, अत्याधुनिक लिंक हाफमैन बुश कोच भी लगेंगे Nauchandi Express खुशखबरी : नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल के होगी हवाले, अत्याधुनिक लिंक हाफमैन बुश कोच भी लगेंगे Nauchandi Express खुशखबरी : नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल के होगी हवाले, अत्याधुनिक लिंक हाफमैन बुश कोच भी लगेंगे Nauchandi Express खुशखबरी : नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल के होगी हवाले, अत्याधुनिक लिंक हाफमैन बुश कोच भी लगेंगे Nauchandi Express खुशखबरी : नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल के होगी हवाले, अत्याधुनिक लिंक हाफमैन बुश कोच भी लगेंगे

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles