Khabarwala24 News Hapur: नव संवत्सर उत्सव समिति की बैठक कोठी गेट पर हुई। जिसमें आगामी 19 मार्च को होने वाले नव उमंग 2080 कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को तरण बाटला ने बताया कि समिति द्वारा नव संवत्सव के स्वागतार्थ नवउमंग 2080 कार्यक्रम 19 मार्च को शाम छह बजे से मोदीनगर रोड स्थित श्रीमति ब्रहमा देवी बालिका विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
दो भागों में होगा कार्यक्रम
तरुण बाटला ने बताया कि कार्यक्रम दो भागों में होगा। पहला कार्यक्रम मुंबई की मशहूर अभिनेत्री मीता वशिष्ठ द्वारा और दूसरा कोलकाता की अवंतीपुर ओम फाउंडेशन मंडली द्वारा किया जाएगा। मीता वशिष्ठ द्वारा कश्मीर की 14 वीं सदी की ख्याति प्राप्त अमर साधिका शैवभक्त लल्लेश्ररी देवी के जीवन पर एक बहुत ही आलौकिक व आध्यात्मिक मंचन है। दूसरा कार्यक्रम अमर शहीद मंगल पांडेय पर आधारित होगा। पंकज अग्रवाल वृंदा ने कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रवेश निर्धारित दीर्धा की प्रवेशिका द्वारा ही होगा।
अपर पुलिस अधीक्षक होंगे मुख्य अतिथि
सुधांशु माहेश्वरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे। जबकि वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डाक्टर गोविंद सिंह कार्यक्रम अध्यक्ष व प्रमुख व्यवसायी संजीव जैन विशिष्ठ अतिथि होंगे।
यह रहे मौजूद
अशोक छारिया, विनोद साउंड वाले, राजेद्र वर्मा, मनोज आत्रे, लवलीन अग्रवाल, विशाल आनंद, नीकुंज, अनुज लकड़ी वाले, सचिन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद थे।