Thursday, September 19, 2024

Neeraj Chopra Diamond League Final 1 सेंटीमीटर से डायमंड ट्रॉफी जीतने से चूके नीरज चोपड़ा, ये खिलाड़ी बना चैम्पियन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Neeraj Chopra Diamond League Final भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड ट्रॉफी जीतने से चूक गए. नीरज ग्रेनाडा के पीटर्स से महज 1 सेंटीमीटर पीछे रह गए। नीरज 2022 में डायमंड लीग जीत चुके हैं।

अब उनका दूसरी बार टाइटल जीतने का सपना टूट गया। नीरज का मुकाबला ब्रुसेल्स (बेल्जियम) के एलियांज मेमोरियल वैन डेम में था। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स डायमंड लीग चैम्पियन बनने में कामयाब रहे। पीटर्स ने पहले प्रयास में 87.87 मीटर का थ्रो किया था। फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 87.86 दूर जैवलिन फेंका, जो उनका इस मुकाबले में बेस्ट प्रदर्शन रहा।

फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन (Neeraj Chopra Diamond League Final)

पहला प्रयास- 86.82 मीटर
दूसरा प्रयास- 83.49 मीटर
तीसरा प्रयास- 87.86 मीटर
चौथा प्रयास- 82.04 मीटर
पांचवां प्रयास- 83.30 मीटर
छठा प्रयास- 86.46 मीटर

फाइनल में खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो (Neeraj Chopra Diamond League Final)

1. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 87.87 मीटर
2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 87.86 मीटर
3. जूलियन वेबर (जर्मनी)- 85.97 मीटर
4. एड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)-82.79 मीटर
5. जे रोड्रिक डीन (जापान)- 80.37 मीटर
6.आर्थर फेल्फनर (यूक्रेन)- 79.86 मीटर
7. टिमोथी हरमन (बेल्जियम)- 76.46 मीटर

90 मीटर का बैरियर टच नहीं कर सके (Neeraj Chopra Diamond League Final)

नीरज चोपड़ा इस बार भी 90 मीटर का बैरियर टच नहीं कर सके। नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का है, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्वीडन में आयोजित स्टॉकहोम डायमंड लीग में दर्ज किया था। यह जैवलिन थ्रो भारत में पुरुषों के राष्ट्रीय रिकॉर्ड और नीरज चोपड़ा के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के रूप में भी दर्ज है।

चैम्पियन एंडरसन पीटर्स को क्या मिला (Neeraj Chopra Diamond League Final)

डायमंड लीग के फाइनल में विजेता खिलाड़ी को ‘डायमंड ट्रॉफी’, 30,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड दिया जाता है। ध्यान वाली बात यह है कि डायमंड लीग में कोई मेडल नहीं मिलता है। यानी ट्रॉफी जीतने और इनामी राशि हासिल करने के लिए टॉप पर आना होता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!