Nepal Earthquake Khabarwala 24 News New Delhi: नेपाल के मकवानपुर जनपद के चितलांग में 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके गुरुवार (23 नवंबर) की सुबह-सुबह महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। नेपाल में इसी महीने 3 नवंबर को 6.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिससे नेपाल उबरने की कोशिश कर रहा है। नेपाल में महसूस किए गए 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके में जान-माल का अच्छा नुकसान हुआ था। उस समय 157 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों की संख्या में लोग घायल भी हो गए थे।
भारत ने राहत सामग्री की भेजी चौथी किश्त
आपको बता दें कि हिमालयन राष्ट्र नेपाल में हाल ही में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी वजह से वहां के लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। गत 3 नवंबर को नेपाल के जाजरकोट में महसूस किए गए भूकंप के झटके में लगभग 8000 घर बर्बाद हो गए थे। उस दौरान भारत ने भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए एक आपातकालीन सहायता पैकेज भेजा था, जिसमें जिसमें मेडिकल उपकरण, राहत सामग्री और बहुत कुछ शामिल था।
2015 में आया था सबसे भयानक भूकंप के झटके
नेपाल के इतिहास में अब तक के सबसे भयानक भूकंप के झटके साल 2015 में महसूस किए गए थे। उस दौरान 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, तब भूकंप की तीव्रता 7.8 और 8.1 मापी गई थी। उस समय कई ऐतिहासिक मंदिर और इमारतें बुरी तरह से बर्बाद हो गए थे।