Khabarwala 24 News New Delhi : Net Worth Vinesh Phogat कांग्रेस ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से 30 वर्षीय पूर्व भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को उतारा है। विनेश ने कांग्रेस के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। चुनावी हलफनामे में विनेश फोगाट ने अपनी चल और अचल संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है। नामांकन में दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पूर्व भारतीय पहलवान और वर्तमान में कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की कुल सालाना आय वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 13 लाख 85 हजार 152 रुपये है। वहीं इनके पति सोमवीर राठी की सालाना इनकम 3 लाख 44 हजार 220 रुपये है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक लग्जरी गाड़ियों की कीमत 1 करोड़ 23 लाख रुपये है।
Axis, SBI और ICICI में A/C (Net Worth Vinesh Phogat)
विनेश फैमिली के पास कुल कैश 2 लाख 10 हजार रुपये है। इसके अलावा विनेश का Axis, SBI और ICICI बैंक में अकाउंट है, जिनमें करीब 40 लाख रुपये डिपॉजिट हैं जबकि इनके पति के पास दो बैंक अकाउंट और एक बैंक में 48,000 रुपये की FD है। वहीं गोल्ड की बात करें तो विनेश के पास 35 ग्राम सोना और 50 ग्राम सिल्वर है। इसके अलावा, इनके पति के पास 28 ग्राम सोना और 100 ग्राम सिल्वर है।
शेयर में भी लगाया खूब पैसा (Net Worth Vinesh Phogat)
विनेश फोगाट ने शेयर बाजार में एक भी रुपये का निवेश नहीं किया है, लेकिन इनके पति ने शेयर बाजार में कई कंपनियों में निवेश किया है। विनेश के पति सोमवीर राठी ने कुल 6 कंपनियों में 19 लाख 7 हजार रुपये से ज्यादा का निवेश कर रखा है। विनेश फोगाट ने 1.50 लाख प्रीमियम का इंश्योरेंस भी करा रखा है। वहीं इनके पति के पास 14 लाख 59 हजार की प्रीमियम वैल्यू वाली पॉलिसी है।
लाखों रुपये की लग्जरी कारें (Net Worth Vinesh Phogat)
कार की बात करें तो इनके पास 4 लग्जरी गाड़ियां हैं, जबकि इनके पति के पास एक लग्जरी गाड़ी है। कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें उनके पास Volvo XC 60 (कीमत 35 लाख रुपये), Hyundai Creta (कीमत 12.02 लाख रुपये), Toyota Innova (कीमत 17.04 लाख रुपये) और TVS Jupiter बाइक (कीमत 40,220 रुपये) है। इसके अलावा उनके पति के नाम पर एक Mahindra Scorpio-N (कीमत 19.57 लाख रुपये) दर्ज है।
कितनी चल-अचल संपत्ति (Net Worth Vinesh Phogat)
कांग्रेस उम्मीदवार के पास चल संपत्ति 1.10 करोड़ रुपये है, जबकि अचल संपत्ति 1.85 करोड़ रुपये है। वहीं इनके पति के पास कुल चल और अचल संपत्ति 57.35 लाख रुपये है। 31 दिसंबर 2019 को विनेश फोगाट ने 1 करोड़ 85 लाख की प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसकी मार्केट वैल्यू अब 2 करोड़ रुपये हो चुकी है। विनेश फोगाट और उनके पति के ऊपर कार लोन है। विनेश फोगाट के नाम 13.61 लाख रुपये का कार लोन है, जबकि इनके पति के ऊपर 19.32 लाख रुपये की देनदारी है।