Khabarwala 24 News Hapur: Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर डी.एस रामस्वरूप पब्लिक स्कूल व रामस्वरूप जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अछेजा ने संयुक्त रूप से शोभायात्रा निकाली।
पुष्प वर्षा कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया (Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti )
दिल्ली रोड स्थित डी एस रामस्वरूप पब्लिक स्कूल व रामस्वरूप जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जो की रामस्वरूप शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित हैं ।प्रीत विहार, अच्छेजा, श्यामनगर व गोयना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में परेड का आयोजन किया गया । जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस बनाकर बच्चे उनकी फौज, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता व प्रभु राम लक्ष्मण और भरत शत्रुघ्न की मनमोहक झांकियां देखते ही बनती थी । जैसे ही यह परेड गांव में निकली ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
यह रहे मौजूद (Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti )
इस अवसर पर प्रबंधक सुयश वशिष्ठ, प्रधानाचार्य उच्चतर माध्यमिक प्रशांत चौधरी, प्रधानाचार्य प्राइमरी आसमा त्यागी, सहायक अध्यापक ओमवीर यादव, अनिता रानी, दिनेश सिंह, राहुल मिश्र, रवि कुमार, ममता शर्मा, वंदना शर्मा, इशू कुमारी मर्सी, अन्नु, सुषमा, सुमन, मुकेश शर्मा, सचिन कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।