Thursday, December 12, 2024

New Airports in UP पांच नए एयरपोर्ट्स की सौगात देने वाले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें किन शहरों से कब शुरू होंगी फ्लाइट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : New Airports in UP जल्‍द ही उत्‍तर प्रदेश को पांच नए एयरपोर्ट्स की सौगात देने वाले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। सबकुछ ठीक रहा तो आने वाली 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन पांचों एयरपोर्ट का एक साथ उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद, उत्‍तर प्रदेश को न केवल पहला टेबल टॉप रन-वे मिल जाएगा, बल्कि सूबे के पांचों अलग-अलग कोनों से हवाई मार्ग के जरिए जोड़ दिया जाएगा. साथ ही, प्रदेश में अंतर्राष्‍ट्रीय पयर्टन और कारोबार को नया आयाम प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को उत्‍तर प्रदेश के जिन 5 शहरों को एयरपोर्ट्स की सौगात देने वाले हैं। उनमें भगवान राम का पावन धाम ‘चित्रकूट’, बौद्ध और जैन धर्म में खास अहमतियत रखने वाला ‘श्रावस्‍ती’, पीतल हस्‍तशिल्‍प के लिए पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाला ‘मुरादाबाद’, महर्षि दुर्वासा की भूमि ‘आजमगढ़’ के साथ ताले, कैंची, छुरियों और सरौते के लिए मशहूर ‘अलीगढ़’ का नाम शामिल है. इन पांचों शहरों के एयरपोट्स से दो मार्च को विमान आवागमन शुरू करने वाले हैं।

आवश्यक सेवाएं भी प्रदान करेगा एएआई (New Airports in UP)

उल्‍लेखनीय है उत्‍तर प्रदेश सरकार के स्वामित्व वाले पांचों एयरपोर्ट के संचालन और प्रबंधन की जिम्‍मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है। इस बाबत 1 जुलाई 2022 को हुए एक समझौते के तहत इन पांचों एयरपोर्ट्स को 30 वर्षों के लिए एएआई को सौंप दिया गया था। समझौते के अनुसार, एएआई इन एयरपोर्ट के संचालन और प्रबंधन के साथ-साथ आवश्यक सेवाएं भी प्रदान करेगा। इसके अलावा, नेविगेशन सर्विलांस कम्‍युनिकेशन और एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट की सर्विस भी एएआई द्वारा प्रदान की जाएंगी।

एएआई करेगा इन एयरपोर्ट का संचालन (New Airports in UP)

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, चित्रकूट, मुरादाबाद, अलीगढ़ और आजमगढ़ एयरपोर्ट टर्मिनल, एटीसी टॉवर, रन-वे सहित उन सभी सुविधाओं को ट्रायल पूरा हो चुका है। इन पांचों एयरपोर्ट से 19 सीटर विमानों के परिचालन के लिए 27 जनवरी 2025 को डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से लाइसेंस प्राप्‍त हो गया है। इन एयरपोर्ट्स से फ्लाइट कम्‍युनिकेशन शुरू होने के बाद न केवल देश की घरेलू हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी और व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा।

फ्लाई बिग शुरू करेगा फ्लाइट ऑपरेशन (New Airports in UP)

वहीं, फ्लाई बिग एयरलाइंस ने चित्रकूट, मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़ और श्रावस्‍ती से विमानों के परिचानल की घोषणा कर दी है। एयरलाइंस के अनुसार, जल्‍द ही इन पांचों एयरपोर्ट से लखनऊ सहित देश के अन्‍य एयरपोर्ट के लिए हवाई सुविधा उपलब्‍ध होगी। हालांकि, अभी इन रूट्स के लिए एयरलाइंस ने कॉमर्शियल बुकिंग शुरू नहीं की है। आपको बता दें कि फ्लाई बिग एयरलाइंस उड़ान स्‍कीम के अंतर्गत आने वाले एयरपोर्ट सहित 10 से अधिक सेक्‍टर के बीच 99 से अधिक उड़ानों का परिचालन कर रही है।

2024 के अंत तक यूपी में होंगे 19 एयरपोर्ट (New Airports in UP)

वहीं, इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया का कहना है कि जल्‍द ही चित्रकूट, श्रावस्‍ती, आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद एयरपोर्ट का एक साथ उद्घाटन किया गया जाएगा। उनके अनुसार, 2014 में उत्‍तर प्रदेश में जहां सिर्फ 6 एयरपोर्ट थे, वहीं वर्तमान समय में दस एयरपोर्ट ऑपरेशनल हैं। 2024 के अंत तक इन एयरपोर्ट्स की संख्‍या बढ़कर 19 तक पहुंच जाएगी। वहीं, अक्‍टूबर 2024 तक 1.2 करोड़ मुसाफिरों की क्षमता वाले जेवर एयरपोर्ट से भी फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles