Khabarwala 24 News New Delhi : New Bikes and Scooters भारत दुनिया के सबसे बड़े टू-व्हीलर बाजार में से एक है। आपको हर रेंज में स्कूटर और बाइक के कई ऑप्शन मिलते हैं। अगस्त में नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच करे हैं तो थोड़ा इंतजार करें। इस महीने कुछ टू-व्हीलर्स लॉन्च हो सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकते हैं। रॉयल एनफील्ड एक नई बाइक, ओला एक नई इलेक्ट्रिक बाइक और टीवीएस एक नया स्कूटर लॉन्च कर सकते हैं।
652cc गोल्ड स्टार बाइक (New Bikes and Scooters)
बीएसए एक बार फिर इंडियन मार्केट में जोर आजमाने की कोशिश कर रही है। यह मोटरसाइकिल कंपनी 652cc सिंगल सिलेंडर इंजन की एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है। इसका नाम गोल्ड स्टार हो सकता है। बीएसए इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है। गोल्ड स्टार को 15 अगस्त के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Interceptor 650 से होगा।
रॉयल एनफील्ड नया मॉडल (New Bikes and Scooters)
रॉयल एनफील्ड की बेस्टसेलिंग बाइक क्लासिक 350 को अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस बाइक में कुछ बदलाव करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई क्लासिक 350 को LED लाइटिंग, एडजस्टेबल लीवर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, यूएसबी टाइप सी चार्जर और ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। नई क्लासिक 350 की लॉन्च डेट 12 अगस्त हो सकती है।
Ola की इलेक्ट्रिक बाइक (New Bikes and Scooters)
ओला ने हाल ही में एक टू-व्हीलर का टीजर वीडियो जारी किया है। एक और इमेज में नए टू-व्हीलर की बैटरी और फ्रेम नजर आ रहे हैं। ओला को स्वतंत्रा दिवस के दिन नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। इस बार 15 अगस्त को कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है। यह ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी।
TVS का नया स्कूटर (New Bikes and Scooters)
टीवीएस एक नए स्कूटर पर काम कर रहा है, जिसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। टीवीएस के टीजर से पता चलता है कि कंपनी एक नए स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 प्ले स्मार्ट स्कूटर को इसी महीने लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी एक सीएनजी वाले जुपिटर पर भी काम कर रही है। यह स्कूटर सीएनजी पर चलेगा। फिलहाल, किसी भी कंपनी ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।