Khabarwala 24 News New Delhi : New CB650R Street Naked Bike होंडा इंडिया ने अपनी नई CB650R स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के सोशल मीडिया पेज पर इसकी बुकिंग का अनाउसमेंट किया है। होंडा ने हाल ही में इस बाइक को 9.20 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जो भी ग्राहक इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की होंडा बिगविंग डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।
डिजाइन लेंग्वेज पर बेस्ड (New CB650R Street Naked Bike)
होंडा CB650R कंपनी की नियो-स्पोर्ट्स-कैफे डिजाइन लेंग्वेज पर बेस्ड है। टियरड्रॉप आकार की LED हेडलाइट से लेकर मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्लिम टेल-सेक्शन तक, बाइक का स्टांस काफी परपजफुल नजर आता है। इस मोटरसाइकिल को लेकर जो चीज तुरंत ग्राहकों का ध्यान खींचती है, वो चार एग्जॉस्ट हेडर जो इंजन के इनलाइन-फोर कॉन्फिगरेशन हैं।
6-स्पीड गियरबॉक्स साथ (New CB650R Street Naked Bike)
इस मोटरसाइकिल में 649cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन 12,000rpm पर 94bhp और 9,500rpm पर 63Nm बनाता है। मोटर को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, अभी इसकी माइलेज को लेकर कोई डेटा सामने नहीं आया है।
बाइक में स्टील डायमंड फ्रेम (New CB650R Street Naked Bike)
हार्डवेयर की बात करें तो बाइक में स्टील डायमंड फ्रेम मिलती है, जिसे आगे की तरफ शोवा SFF USD फोर्क्स और 10-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है। मोटरसाइकिल दोनों तरफ 17-इंच के व्हील दिए गए हैं। जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ ट्विन डिस्क और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।