Khabarwala 24 News New Delhi :New Financial Rules 2025 India कई अहम बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब और बैंकिंग से जुड़े हैं। इनमें ATM ट्रांजैक्शन शुल्क, मिनिमम बैलेंस, TDS कटौती, डेबिट कार्ड सुविधाओं और अन्य कई महत्वपूर्ण नियम शामिल हैं। इनमें से कुछ नियम ऐसे भी हैं, जिनका ऐलान बजट 2025 के दौरान किया गया था। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में…
1. LPG, CNG-PNG और ATF कीमतें (New financial rules 2025 India)
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां LPG, CNG-PNG और ATF की कीमतों की समीक्षा करती हैं। 1 अप्रैल से इनके दाम घट सकते हैं या बढ़ सकते हैं। सरकार और ऑयल कंपनियों के निर्णय के अनुसार कीमतों में परिवर्तन होगा।
2. पॉजिटिव पे सिस्टम होगा लागू (New financial rules 2025 India)
बैंकिंग फ्रॉड रोकने के लिए कई बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर रहे हैं। 5,000 रुपये से अधिक के चेक पेमेंट के लिए ग्राहक को चेक नंबर, डेट, पेयी का नाम और अमाउंट वेरिफाई कराना होगा। इससे धोखाधड़ी के मामलों में कमी आने की उम्मीद है।
3. RuPay डेबिट कार्ड में होंगे बदलाव (New financial rules 2025 India)
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अपने RuPay डेबिट सेलेक्ट कार्ड में नए फीचर्स जोड़ने जा रहा है। इसमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, इंश्योरेंस कवर, ट्रेवल, फिटनेस और वेलनेस जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। ये बदलाव 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे।
4. मिनिमम बैलेंस नियमों में बदलाव (New financial rules 2025 India)
SBI, पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंक अपने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नियमों को संशोधित कर रहे हैं। अकाउंट होल्डर को अब मिनिमम बैलेंस रखने के लिए क्षेत्र (गांव, टियर वाइज शहर) के आधार पर नई सीमा तय होगी। मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माना लग सकता है।
5. ATM से पैसे निकासी का नियम (New financial rules 2025 India)
कई बैंक 1 अप्रैल से अपनी ATM निकासी नीति में बदलाव करने जा रहे हैं। दूसरे बैंकों के ATM से पैसे निकालने की सीमा घटा दी गई है। नए नियम के तहत ग्राहक हर माह केवल 3 बार ही दूसरे बैंक के ATM से निशुल्क निकासी कर पाएंगे। वहीं 1 मई से फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस के लिए अतिरिक्त 2 रुपये लगेंगे। कैश विड्रॉल के लिए भी फ्री लिमिट के बाद 17 रुपये की बजाय 19 रुपये लगेंगे।
6. सीनियर सिटीजन को राहत (New financial rules 2025 India)
सीनियर सिटीजन की TDS कटौती सीमा बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है। TDS कटौती की सीमा पहले ₹50,000 थी। मकान मालिकों के लिए रेंट पर TDS कटौती की सीमा बढ़ाकर ₹6 लाख/वर्ष कर दी गई है। पहले ये सीमा ₹2.4 लाख/वर्ष थी।
7. विदेशी ट्रांजैक्शन पर TCS बढ़ी (New financial rules 2025 India)
पहले ₹7 लाख से अधिक के विदेशी ट्रांजैक्शन पर TCS कटता था अब ये सीमा बढ़ाकर ₹10 लाख कर दी गई है। स्पेसिफिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से लिए गए एजुकेशन लोन पर अब TCS नहीं कटेगा। पहले ₹7 लाख से अधिक के एजुकेशन ट्रांजैक्शन पर 5% TCS लागू था।
8. म्यूचुअल फंड से कमाई पर राहत (New financial rules 2025 India)
डिविडेंड इनकम पर TDS की सीमा ₹5000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रति वित्त वर्ष कर दी गई है। म्यूचुअल फंड यूनिट से कमाई पर भी यही नियम लागू होगा। इन नियमों में बदलाव का सीधा असर आप पर पड़ेगा। बैंकिंग नियमों से लेकर टैक्स और वित्तीय योजनाओं तक, ये नए नियम आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को प्रभावित कर सकते हैं।