Saturday, July 6, 2024

CNG PNG के नए फार्मूलें से तय होंगे दाम, 10 प्रतिशत तक घटेंगी कीमतें, जानिए क्या है पूरा मामला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News Newdelhi: केंद्र सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है। साथ ही CNG और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों की अधिकतम सीमा भी तय कर दी। इससे cng व png के दाम 10 प्रतिशत तक घट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्राकृतिक गैस पर किरीट पारिख समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी गई। आपको बता दें कि इस फैसले से दिल्ली में सीएनजी व पीएनजी के दामों में 6 रुपये तक की कमी आ सकती है। दिल्ली में अभी सीएनजी 79.56 रुपये प्रति किलो व पीएनजी 53.59 रुपये हजार घन मीटर है। वहीं, मेरठ में सीएनजी आठ रुपये और पीएनजी 6.50 रुपये तक सस्ती हो सकती है।

CNG PNG के नए फार्मूलें से तय होंगे दाम, 10 प्रतिशत तक घटेंगी कीमतें, जानिए क्या है पूरा मामला

सूचना प्रसारण मंत्री anurag thakur  ने पत्रकारों को बताया कि पारंपरिक क्षेत्र से उत्पादित प्राकृतिक गैस (एपीएम) को अब अमेरिका-रूस की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा। पहले गैस कीमतों के आधार पर मूल्य तय होता था। अब एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 फीसदी होगी। हालांकि, यह कीमत 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी। आधार मूल्य चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखा गया है। मौजूदा गैस कीमत 8.57 डॉलर है।

CNG PNG के नए फार्मूलें से तय होंगे दाम, 10 प्रतिशत तक घटेंगी कीमतें, जानिए क्या है पूरा मामला

हर महीने तय होंगी कीमतें

नए फॉर्मूले में दो साल तक सीलिंग फिक्स रहेगी। फिर 0.25 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होगी। CNG-PNG की कीमतों का निर्धारण अब हर महीने होगा। अभी दरें हर छह महीने में तय होती हैं।
20 प्रतिशत प्रीमियम के रूप में इंसेंटिव दिया जाएगा
गैस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव है कि अतिरिक्त उत्पादन पर 20प्रतिशत प्रीमियम दिया जाएगा। मौजूदा उत्पादक यदि गैस उत्पादन बढ़ाते हैं, तो उन्हें घोषित दाम के अलावा 20 प्रतिशत प्रीमियम के रूप में इंसेंटिव दिया जाएगा। उत्पादकों को इससे नई प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे काफी लाभ होगा।

CNG PNG के नए फार्मूलें से तय होंगे दाम, 10 प्रतिशत तक घटेंगी कीमतें, जानिए क्या है पूरा मामला

पारिख समीति ने की है जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश

पारिख समिति ने गैस को जीएसटी के दायरे में लाने की भी सिफारिश की है। इसमें गैस पर सामान्य कर लगाने की सिफारिश की गई है, जो तीन फीसदी से लेकर 24 फीसदी तक हो सकता है। इससे गैस बाजार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

CNG PNG के नए फार्मूलें से तय होंगे दाम, 10 प्रतिशत तक घटेंगी कीमतें, जानिए क्या है पूरा मामला

एक साल में 80 फीसदी बढ़े दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊर्जा की कीमतें बढ़ने से देश में सीएनजी और पीएनजी के दाम एक साल में 80 फीसदी बढ़ गए हैं।

CNG PNG के नए फार्मूलें से तय होंगे दाम, 10 प्रतिशत तक घटेंगी कीमतें, जानिए क्या है पूरा मामला

मेरठ में आठ और दिल्ली छह रुपये तक कम हो सकते हैं दाम

इस फैसले से दिल्ली में सीएनजी व पीएनजी के दामों में 6 रुपये तक की कमी आ सकती है। दिल्ली में अभी सीएनजी 79.56रुपये प्रति किलो व पीएनजी 53.59 रुपये हजार घन मीटर है। वहीं, मेरठ में सीएनजी आठ रुपये और पीएनजी 6.50 रुपये तक सस्ती हो सकती है।

CNG PNG के नए फार्मूलें से तय होंगे दाम, 10 प्रतिशत तक घटेंगी कीमतें, जानिए क्या है पूरा मामला CNG PNG के नए फार्मूलें से तय होंगे दाम, 10 प्रतिशत तक घटेंगी कीमतें, जानिए क्या है पूरा मामला CNG PNG के नए फार्मूलें से तय होंगे दाम, 10 प्रतिशत तक घटेंगी कीमतें, जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!